विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

Hi-tech Gaushala: भोपाल में बनेगी 10 हजार गायों की क्षमता वाली मॉर्डन गौशाला, मेडिकल वार्ड भी होगा तैयार

Gaushala in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला में दस हजार गायों के लिए हाईटेक गौशाला बनेगी. इसमें गायों के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण होगा. गायों को हरा चारा मिलेगा. सीएम ने कहा है कि उज्जैन में 5 हजार, इंदौर में 10 हजार, भोपाल में 10 हजार और ग्वालियर में 9 हजार क्षमता की गौशालाएं निर्मित हो रही हैं.

Hi-tech Gaushala: भोपाल में बनेगी 10 हजार गायों की क्षमता वाली मॉर्डन गौशाला, मेडिकल वार्ड भी होगा तैयार

Bhopal Gaushala News:  मध्य प्रदेश में यह वर्ष (चैत्र माह से फाल्गुन माह तक) गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौ-शाला (Hi-tech Gaushala) के निर्माण की योजना है, जिसका विधिवत भूमि-पूजन जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला (Gaushala) लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है. इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड (Medical Ward) का भी निर्माण किया जाएगा.

15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी गौशाला

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत की गौ-शाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा, नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे. गौ-शाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा फंड प्रदान किया जाएगा. गौ-शाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में लगभग 2 हजार पशु क्षमता का निर्माण किया जाएगा.

इस अत्याधुनिक गौ-शाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. गौ-शाला में गाय के गोबर एवं मूत्र से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी और जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा. गौ-शाला में रहने वाले पशुओं एवं सड़कों पर घायल एवं बीमार होने वाले पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड भी बनाया जा रहा है.

भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में प्रस्तावित अत्याधुनिक गौशाला निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की है. जिसम बताया गया है कि प्रथम चरण में 2,000 गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?

यह भी पढ़ें : MP में आज से राजस्व महा अभियान 3.0 शुरू, इन मामलों का होगा निराकरण

यह भी पढ़ें : MP में 'आयुष्मान भव:', देश में सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए, घर बैठे ले सकते हैं ये लाभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close