Cylinder Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले के आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर के रसोई गैस की टंकी (Gas Cylinder Blast) में आग लग गई. बताया गया कि हादसे में चाय बना रही 16 साल की नाबालिग और टंकी बदल रहे उसके जीजा बुरी तरह झुलस गए. आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा ने बताया कि मूसाखेड़ी क्षेत्र के शिव नगर में जगदीश देवड़ा के घर शुक्रवार रात 8 बजे हादसा हुआ. इसमें उनकी बेटी, बेटा, माखन, पिता अर्जुन समेत कुल 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद सभी को एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार बाहर वाले कमरे में बैठा था. तभी जीजा आए तो पिता जगदीश ने बहन मनीषा को चाय बनाने भेजा. गैस खत्म हो गई तो जीजा सिलेंडर बदलने लगे. इस दौरान गैस लीक हो गई. जैसे ही मनीषा ने माचिस जलाई आग भभक उठी. मौके पर ही परिवार के तीन बच्चों समेत घर के सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें :- Indian Railways: एमपी के रतलाम समेत इन रेलवे स्टेशनों पर स्थापित होंगे 100 पीएम जनऔषधि केंद्र, जानें रेलवे की क्या है तैयारी
अस्पताल की हालत खस्ता
सिलेंडर फटने के मामले में घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया. लेकिन, वहां की एक तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे पांच में से तीन बच्चों के लिए एमवाय में पलंग ही नहीं थे. एक ही पलंग पर तीनों बच्चों को जैसे-तैसे लेटाकर उनका इलाज शुरू किया गया.