
MP Police : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास दिल्ली जा रहे वाहन को रोका गया. उन्होंने बताया कि ओडिशा से तस्करी कर लाई गई खेप को चारे की बोरियों के नीचे छिपाया हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है. सौरभ ने कहा, ‘‘चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं, ताकि अपराधी को अंजाम देने उसके तरीके बारे में और जानकारी मिल सके.''
ये भी पढ़ें- खेती किसानी में बनाना चाहते हैं करियर, तो वनीला की खेती से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे?
गांजे के 120 कट्टों पर चिपका हुआ था सैलो टेप
होली के त्यौहार में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिले की थाना सिविल लाइन पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीती रात तलाशी अभियान चलाया गया था. पशु चारे के बीच में छुपा कर 120 कट्टे मादक पदार्थ गांजा के रखे गए थे, मादक पदार्थ गांजा के 120 कट्टों पर चिपका हुआ था सैलो टेप, पुलिस ट्रक चालक से गांजे के लाने के स्थान और भेजने के स्थान को लेकर पूछताछ कर रही है. ट्रक मालिक की जानकारी में जुटाने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- यहां भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली, 'संस्कारधानी' में 34 वर्षों मन रहा ऐसा रंगोत्सव