
Vanilla Farming in India: शहरों की भाग दौड़ और प्रदूषण (Pollution) की बढ़ती मार के बीच लोगों में गावों में जाकर पिर से बसने की तमन्ना बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए खेती का एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं, जिसे अपना अप गांव में रह कर भी करोड़पति बन सकते हैं.
दरअसल, परंपरागत खेती से कम मुनाफा होने के कारण अब किसान अधिक लाभकारी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में एक हालिया अध्ययन में दावा किया गया है कि वनीला की खेती किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है. रिसर्च के अनुसार, वनीला की वैश्विक मांग लगातार बढ़ रही है और इसके फलों व बीजों की ऊंची कीमतों के कारण यह किसानों के लिए एक लाभदायक विकल्प बनता जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये लाभकारी है.
आइसक्रीम में भी होता इसका इस्तेमाल
कृषि अनुसंधान संस्थान के एक रिसर्च के मुताबिक, वनीला के पौधों को परिपक्व होने में लगभग 9 से 10 महीने का समय लगता है. इसके बाद इनके फलों से बीज निकाले जाते हैं, जिनका उपयोग खाद्य पदार्थों, सौंदर्य प्रसाधनों और सुगंधित उत्पादों में किया जाता है. भारतीय मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में बनने वाली आइसक्रीम में लगभग 40 प्रतिशत वनीला फ्लेवर का उपयोग किया जाता है, जिससे इसकी बाजार में जबरदस्त मांग बनी रहती है.
...कर सकते हैं सालाना करोड़ों की कमाई
वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, वनीला के बीजों की बाजार में कीमत 40,000 से 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है. भारत, मैडागास्कर, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा जैसे देशों में इसकी खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि किसान वनीला की खेती को व्यावसायिक रूप से अपनाते हैं, तो वे करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.
इन गंभीर बीमारियों में भी है उपयोगी
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि वनीला के फलों और बीजों में वनैलिन नामक रासायनिक तत्व होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक है. इसके अलावा, यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी कारगर साबित हो सकता है. रिसर्च में यह भी सामने आया है कि वनीला पाचन तंत्र को मजबूत करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव में मदद करता है.
यह भी पढ़ें- Benefits of Different Juices: किस बीमारी में कौन सा जूस होता है लाभदायक? पीने से पहले यहां जानें पूरी जानकारी
वनीला की खेती के लिए भुरभुरी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. यह पौधा आर्केड परिवार का सदस्य है और इसकी बेलनाकार लताएं सहारे के साथ तेजी से बढ़ती हैं. यदि किसान आधुनिक तकनीकों और उचित देखभाल के साथ वनीला की खेती करें, तो वे उच्च मुनाफा कमा सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मुर्गी पालन से डिंडोरी के 23 गांवों के आदिवासी महिलाओं की बदली तकदीर, 15 करोड़ पहुंचा टर्न ओवर !