विज्ञापन

यहां भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली, 'संस्कारधानी' में 34 वर्षों मन रहा ऐसा रंगोत्सव

Holi Sepcial : होली के अवसर पर राजनांदगांव में रंगों की बहार दिखी. यहां भक्तों ने खास अंदाज में भगवान राधा कृष्ण के साथ होली खेली. इस दौरान श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा रंग उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

यहां भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली, 'संस्कारधानी' में 34 वर्षों मन रहा ऐसा रंगोत्सव

Chhattisgarh News :  राजनांदगांव शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा रंग उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में निकाली गई, जहां रंग उत्सव पर गाजे-बाजे के साथ भगवान राधा कृष्ण शोभायात्रा में सवार होकर निकले. यह यात्रा राजनांदगांव शहर के भारत माता चौक,आजाद चौक,मानव मंदिर चौक,गांधी चौक होते हुए कामठी लाइन स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में समाप्त हुई.

भगवान राधा कृष्ण भक्तों के साथ होली खेलने निकलते हैं

भगवान राधा-कृष्ण भक्तों के साथ होली खेलने मंदिर से निकले और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सैकड़ों की संख्या में भक्तों के साथ गाजे-बाजे के साथ होली खेली गई, और श्रद्धापूर्ण तरीके से भगवान की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर होली का त्योहार मनाया गया. होली के दिन परंपरा अनुसार, भगवान राधा कृष्ण को मंदिर से निकलकर भक्तों के बीच होली के लिए ले जाया गया, और शोभायात्रा निकाली गई. विगत कई वर्षों से मंदिर समिति द्वारा होली त्योहार के दिन यह रंग उत्सव का पर्व मनाया जाता है, और भगवान राधा कृष्ण भक्तों के साथ होली खेलने निकलते हैं.

नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि मंदिर समिति वर्षों से हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाते आ रही है,परंपरा चली आ रही है जहां भगवान राधा कृष्ण होली के दिन भक्तों के साथ होली खेलने निकलते हैं.

धूम-धाम से खेली जाती है होली 

फागुन शुक्ल पूर्णिमा को होलिका दहन के बाद चैत्र कृष्ण पक्ष एकम को भगवान राधा कृष्ण भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ होली खेलने के लिए मंदिर से निकले और होली के दिन भव्य गाजे बाजे के साथ धूमधाम से सैकड़ो की संख्या में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भक्ति में गीतों के साथ होली खेली गई।लगभग 34 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है जहां आकर्षक रथ में सवार होकर केसरिया रंग में डूबे हुए सभी भक्तों ने भगवान राधा कृष्ण के साथ होली खेली.

ये भी पढ़ें- Tikamgarh: ऑयल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए कम पड़ गई पूरे जिले की दमकल गाड़ियां

ये भी पढ़ें- होली और जुमा पर संघर्ष टालने के लिए मुसलमानों ने उठाया बड़ा कदम, नमाज को लेकर किया ये ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close