विज्ञापन

Fertilizer crisis: "विपक्ष के सवालों से भाग रही है BJP", नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर उठाए ये सवाल

Fertilizer Crisis in MP: नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि विदेश से लौटने पर आपका स्वागत है मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश के युवाओं को CM साहब के लौटने का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि, आपसे उनकी बहुत सी उम्मीदें लगी हैं.

Fertilizer crisis: "विपक्ष के सवालों से भाग रही है BJP", नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर उठाए ये सवाल

Fertilizer crisis in MP: मध्य प्रदेश में सदन के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने शनिवार को खाद के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही है, विधानसभा में जवाब देने से कतरा रही है. यह डर उनकी नीतियों और कार्यशैली की कमजोरी को उजागर करता है. खाद मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान खाद के लिए तरस रहा है. किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करना उनकी पीड़ा को और बढ़ा रहा है.

BJP अपने पूर्व विधायक को समान नहीं दे पा रही : उमंग सिंघार

उज्जैन में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक के साथ मारपीट की गई, लेकिन एफआईआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज की गई. इस पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता, अपने पूर्व विधायक को समान नहीं दे पा रही है. वहां पर भारतीय जनता का कार्यक्रम था, वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं थे. ये फर्जी मुकदमे पूरे प्रदेश में चल रहे हैं. यह मुख्यमंत्री मोहन यादव का जिला है, वहां उनकी मनमानी चल रही है.

सीएम ब्रिटेन दौरे से मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खाद लाते तो उचित होता. जिस तरह से मुख्यमंत्री इन्वेस्टर के साथ वहां पर दौरे कर रहे हैं अगर वो मोरक्को जाते, चीन जाते, ब्राज़ील जाते, रूस जाते जहां से खाद आती तो मुझे लगता कि वो दौरान का उचित होता. मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों से बेखबर हैं. किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हैं. जिलों में खाद को लेकर हल्ला मचा हुआ है. समीक्षा करने से कुछ नहीं होगा. किसानों को खाद चाहिए.

खाद को लेकर मुख्यमंत्री ने शाम सात बजे बैठक बुलाई गई है, लेकिन कई जगहों पर खाद नहीं मिलने की वजह से हंगामे हो रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर किसान परेशान हैं. मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं.

आपने विधानसभा की कार्यवाही लाइव दिखाए जाने की मांग दोहराई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल ये मैंने कहा है. सरकार विधानसभा की कार्यवाही को लेकर डरी हुई है, इस पर मैंने प्रश्न ही लगाया और उसे निरस्त कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि सदन की बात, विधायकों की बात, प्रदेश में जाए. जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है, वो बहुमत की सरकार क्या कर रही है. ये जनता से वाकिफ नहीं होना चाहते, सिर्फ पांच साल में चुनाव के दौरान जनता के बीच जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis in MP: NDTV खबर का बड़ा असर, खाद की कमी पर बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?

यह भी पढ़ें : 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close