Fake DAP Fertilizer Factory Caught In Shivpuri: देशभर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और शिवपुरी (Shivpuri) जिले में डीएपी खाद (DAP Shortage) का संकट है, परेशान किसान चक्का जाम कर रहे हैं और खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही हैं. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने नया रास्ता बना लिया है और नकली डीएपी खाद (Fake DAP Fertilizer) भी अब मैदान में अपनी जगह बना चुकी है, ऐसी ही एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शिवपुरी की खनियाधाना पुलिस (MP Police) ने नकली डीएपी खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री का संचालक व आरोपी फरार बता जा रहा है. पुलिस ने अवैध नकली डीएपी (DAP) खाद और कई बोरियां बरामद की हैं.
गांव के वीरान हिस्से में लगाई थी नकली खाद की फैक्ट्री
जैसे-जैसे डीएपी खाद का संकट बढ़ रहा है और परेशान किसानों की मारामारी देखने में आ रही है वैसे-वैसे इसका फायदा उठाने की जुगत में कुछ लालची लोग जुड़ गए हैं. इनमें से एक आरोपी ने शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कफार में नकली डीएपी खाद बनाने की फैक्ट्री लगा डाली. यह फैक्ट्री गांव के वीराने में लगाई गई ताकि किसी को शक ना हो, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस नकली DAP खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर कई बोरियां बरामद करते हुए इस फैक्ट्री से नकली खाद बनाने की सामग्री और भारी मात्रा में नकली DAP खाद बरामद की है.
पुलिस का क्या कहना है?
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना था कि हमें सूचना मिली के इलाके में अवैध नकली डीएपी खाद बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, हमने पुलिस बल के साथ अवैध नकली डीएपी खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से बड़ी मात्रा में नकली खाद और खाद बनाने की सामग्री बरामद की है, आरोपी हमारी गिरफ्त से बाहर है हम उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?
यह भी पढ़ें : DAP-NPK के लिए लाइन है लंबी... किसान परेशान, मानसून में बुआई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त खाद
यह भी पढ़ें : World Childrens Day: विश्व बाल दिवस आज, क्या है इस बार की थीम? कैसा है इतिहास? जानिए सबकुछ यहां
यह भी पढ़ें : MP की पहली मेडिसिटी उज्जैन में, CM मोहन यादव रखेंगे मेडिकल कॉलेज की नींव