Ujjain Medicity and Medical College: उज्जैन (Ujjain News) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पहली मेडिसिटी (Medicity) बनने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा (Medical Education) के लिए गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवा और आयुष (Ayush) के माध्यम से स्वास्थ्य और चिकित्सा को समग्रता में देखते हुए नए कॉन्सेप्ट पर कार्य हो रहा है. इसके चलते उज्जैन में बनने वाली मेडिसिटी में न केवल मेडिकल कॉलेज रहेगा बल्कि नर्सिंग, पैरामेडिकल, अनुसंधान सुविधा, चिकित्सक-विशेषज्ञ और स्टॉफ के आवास सहित संपूर्ण व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वे खुद इस कैंपस का भूमि-पूजन करेंगे.
प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आयुष विभाग के माध्यम से देशभर में इस पर कार्य हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले लगभग 20 वर्षों में क्रांतिकारी कदम उठाए… pic.twitter.com/rjNCVpMAua
CM ने इन उपलब्धियों को गिनाया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पिछले 20 साल में मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं. वर्ष 2004-05 में प्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज (Medical College) थे, वर्तमान में प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और 8 निर्माणाधीन हैं.
"स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते मध्यप्रदेश के कदम"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 19, 2024
उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी@DrMohanYadav51 @MoHFW_INDIA@healthminmp @MOHedump #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/S7fAhhmOTf
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ अवधि में लगभग 15 करोड़ की आबादी उज्जैन में होगी. सामान्य समय में भी लगभग 5 से 7 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उज्जैन पधार रहे हैं. इसलिए यहां मेडिसिटी का बनना उपयोगी और महत्वपूर्ण है. उज्जैन में आकार ले रही मेडिसिटी के लिए CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें : पराली जलाने में भी MP नंबर एक! हरियाणा-पंजाब पीछे रह गए, यहां देखिए क्या कहते हैं आंकड़े?
यह भी पढ़ें : Dindori News: फ्री बीज के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान, इन शर्तों से अन्नदाता परेशान
यह भी पढ़ें : Bhopal Police ने फर्जी अकाउंट खोलने वाले अंतरराज्यीय गैंग के आरोपियों को दबोचा, ऐसे काम करता था नेटवर्क
यह भी पढ़ें : MP में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, CM मोहन ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया