विज्ञापन

Farmer Strike: मूंग की सिचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से नाराज किसान, आधी रात साथ देने पहुंचे विधायक, जानें-पूरा मामला

Harda Farmer Strike: हरदा जिले में किसान पिछले तीन दिन से बीजली की परेशानी से जूझ रहे हैं. यहां किसानों को मूंग की फसल की सिंचाई में दिक्कत आ रही है. इसको लेकर किसानों ने हड़ताल किया और उनका साथ देने के लिए विधायक भी पहुंचे. तीन दिन के मामले को तीन घंटे में निपटा दिया गया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Farmer Strike: मूंग की सिचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से नाराज किसान, आधी रात साथ देने पहुंचे विधायक, जानें-पूरा मामला
बिजली सप्लाई को लेकर धरने पर बैठे किसान और विधायक

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले की टिमरनी विधानसभा (Timrani Vidhan Sabha) के झाड़तलाई फीडर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बीते तीन दिनों से बिजली सप्लाई ठप्प (Electricity Supply) थी. इस दौरान यहां मूंग की फसल बो चुके सैकड़ों किसान सिचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से परेशान थे. बिजली अधिकारियों से बात करने पर उन्हें अगले 5 दिन और सप्लाई बंद रहने की बात कही थी. गुस्साए किसानों ने धरना दे दिया. किसानों के इस धरने में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह भी सोमवार रात पहुंचे और झाड़तलाई के पास स्थित नहर पर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए. इधर, इस धरने की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंचे राजस्व, बिजली और पुलिस विभाग के अधिकारी विधायक शाह को मनाने में जुट गए. लेकिन विधायक तुरंत बिजली चालू करने की बात पर अड़े रहे. जिसके बाद रात करीब 12 बजे क्षेत्र की बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई.

किसानों के साथ धरने पर बैठे विधायक

किसानों के साथ धरने पर बैठे विधायक

क्या है पूरी मामला?

बता दें कि क्षेत्र में नए बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं. इसके कारण बिजली सप्लाई बंद की गयी थी. लेकिन, किसानों का कहना था कि उनकी मूंग की फसल में पानी देने के समय यह कार्य क्यों किया जा रहा है. उन्होंने बिजली पोल और तार खींचने का काम कर रही निर्माण एजेंसी की लापरवाही से इस तरह की स्थिति निर्मित होने का आरोप भी लगाया. जिसके चलते अब उनके खेत सूखने लगे हैं. जिस पर उन्हें स्थानीय विधायक का भी समर्थन मिला. इधर, तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराया जा रहा है.

फसल की जरूरत के समय बिजली हुई बंद

टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के साथ धरने पर बैठे एक ग्रामीण ने बताया कि  उनके गांव में 27 मार्च को शाम के करीब 5:00 बजे नहर का पानी पहुंच चुका था. लेकिन, उस पानी के आने के बाद से ही झाड़ तलाई बेल्ट, जहां से हरदा माइनर परियोजना गुजर रही है, इस क्षेत्र की पूरी बिजली बंद है. बिजली कंपनी यहां मालूम नहीं कौन सा मेंटेनेंस का काम चालू कर दी है. जबकि, अभी किसनों की मूंग की फसल के लिए बिजली की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :- Elephant Attack: दंपति पर हाथियों के दल ने कर दिया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

अधिकारी बोले-अभी पांच दिन नहीं आएगी बिजली

ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करो, तो वे बताते हैं कि अभी अगले 5 दिनों तक और भी बिजली चालू नहीं होगी. जिस पर उन्होंने इस समस्या को क्षेत्र के विधायक अभिजीत शाह को बताया था. तब किसानों की समस्या को देखते हुए वे भी खुद यहां पर पहुंच गए. उन्होंने इस क्षेत्र की बिजली चालू करने के लिए अधिकारियों को फोन लगाया.

ये भी पढ़ें :- कई वर्षों से जिला अस्पताल में नहीं है रेडियोलॉजिस्ट, निजी सेंटरों पर सोनाग्राफी कराने को मजबूर प्रसूताएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close