विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 29, 2023

Indore में 30 सितंबर को मेट्रो रेल का ट्रायल रन, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी

Indore News: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Read Time: 2 min
Indore में 30 सितंबर को मेट्रो रेल का ट्रायल रन, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
इंदौर:

Indore News: इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना (Metro Rail project) के पहले चरण का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) 30 सितंबर (शनिवार) को किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- "अंतरात्मा को चोट पहुंचाई, रेप के आरोपी को कड़ी सजा दिलाएंगे": CM शिवराज की दो टूक

मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन ने शहर में एक बैठक आयोजित की. इस दौरान स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी (Lok Sabha MP Shankar Lalwani) ने कहा,‘‘राज्य में सबसे पहले इंदौर में मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण होने जा रहा है. हम शहरवासियों से अपील करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बनें.''

राज्य में नवंबर के दौरान विधानसभा चुनाव संभावित हैं. इसलिए मेट्रो रेल परियोजना सियासी तौर पर भी अहम मानी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया जाना है. अधिकारियों के मुताबिक इस फासले में कुल पांच स्टेशन पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- MP की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह

उन्होंने बताया कि शहर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी. इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है.


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close