विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

MP News: नशे में धुत पिता ने बेटे पर चला दी गोली, इस बात को लेकर चल रहा था ये विवाद

Land Distribution Dispute : एक पिता जो अपने बेटे को अपनी जान से ज्यादा चाहता है, ये सोचकर कि बुढ़ापे का सहारा बनेगा. लेकिन एमपी के जबलपुर जिले आई खबर ने कलयुगी पिता का खौफनाक चेहरा सामने लाया है. नशे में धुत पिता ने अपने जवान बेटे पर गोली चली दी.

MP News: नशे में धुत पिता ने बेटे पर चला दी गोली, इस बात को लेकर चल रहा था ये विवाद
MP News: नशे में धुत्त पिता ने बेटे पर चला दी गोली, जमीन के बंटवारे से जुड़ा है विवाद.

Jabalpur News: सुनने में और पढ़ने में ये खबर थोड़ा आपको हैरान करने वाली लगेगी. क्योंकि जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद शनिवार को इतना बढ़ गया कि नशे में धुत पिता ने अपना आपा खो दिया. खुद की लाइसेंसी बंदूक से अपने ही जवान बेटे पर फायरिंग कर दी है.

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया

दरअसल, जबलपुर के ग्राम खैरी में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक पिता ने अपने जवान बेटे पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. घायल बेटे को तुरंत पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.पाटन थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

लंबे समय से तनाव चल रहा था

जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. शनिवार की दोपहर में दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ, जिसमें पिता ने नशे में धुत्त होकर बेटे से गाली-गलौज की. विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया, और इसी दौरान पिता ने घर के अंदर जाकर अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और बेटे पर गोली चला दी। गोली बेटे की कमर के पास लगी, जिससे वह घायल हो गया.

शिवराज अपने हिस्से की जमीन की मांग कर रहा था

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता, खेलन सिंह, अपने छोटे बेटे शिवराज सिंह के साथ अक्सर विवाद में रहता था. शिवराज अपने हिस्से की जमीन की मांग कर रहा था, लेकिन पिता उसे जमीन देने से इनकार कर रहा था. घटनास्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायल शिवराज के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2024: सीहोर में है अनोखी परंपरा, नवजात के अच्छे स्वास्थ्य के लिए गोबर पर ये किया जाता है

बेटे ने भी कई बार पिता के साथ मारपीट की

पुलिस अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियों बनी जिसमें एक पिता ने ही अपने बेटे को गोली मार दी, जबकि गांव वालों का कहना है कि जमीन के विवाद में दोनों बाप बेटों को दुश्मन बना दिया. बेटे ने भी कई बार पिता के साथ मारपीट की और आज पिता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- Viral Video: 'गलती करना पाप है' के नारे लगाकर आरोपी ने मांगी माफी, इस हालत में वायरल हुआ था वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close