Govardhan Puja in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय क्षेत्र सीहोर (Sehore) सहित जिले भर में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का पर्व परंपरा अनुसार मनाया जा रहा है. इस पर्व के दौरान कुछ रोचक और आश्चर्यजनक परंपराएं भी देखने को मिल रही है. ग्वालटोली क्षेत्र में गोवर्धन पर्व के दौरान अजब ही नजारा देखने को मिला, जहां नवजात बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य को लेकर गोबर पर लेटाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे.
बच्चे को गोबर पर लेटाने की क्या है परंपरा
शहर के ग्वालटोली में यादव समाज ने गोवर्धन पर्व मनाया. गोबर के बने गोवर्धन की पूजा की गई. पूजा के दौरान बच्चों को गोबर पर भी लेटाया गया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई. गोवर्धन पर्व मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ग्वालटोली के पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पर्व मनाया जाता है. लेकिन, अमावस्या के चलते शनिवार को मनाया जा रहा है. गोवर्धन की पूजा की गई बच्चों को स्पर्श गोबर पर इसलिए कराया जाता है ताकि वह साल भर स्वस्थ रहें. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.
ये भी पढ़ें :- Govardhan Puja: ग्वालियर के इस मंदिर में 500 वर्षों से हो रही है गोवर्धन पूजा, लक्ष्मीबाई से है ये कनेक्शन
विधि-विधान से हुई पूजा
सीहोर जिले में हर साल दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का पर्व आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान किसान जहां गाय और बैल की पूजा करते हैं, वहीं जिले के अनेक इलाकों में विभिन्न प्रकार की परंपराएं भी निभाई जाती है. इनमें एक परंपरा नगर के ग्वालटोली क्षेत्र में हर साल निभाई जाती है, जिसमें बच्चों को गोबर से बने कडों पर सावधानीपूर्वक लेटाया जाता है. इस मौके पर गोवर्धन की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना भी की गई.
ये भी पढ़ें :- Govardhan Puja 2024: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में की गोवर्धन पूजा