MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिला के द्वारका पुरी कॉलोनी से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ. इसमें पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. वीडियो में एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए और दूसरे व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहा था. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी (Vidisha Police) को गिरफ्तार कर थाने ले आई. थाने में आरोपी ने "गलती करना पाप है" के नारे लगाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. पुलिस ने आरोपी को SDM Court में भी पेश किया.
पुलिस ने लिया एक्शन
इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. आरोपी ने कोर्ट जाने से पहले कान पकड़कर माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें :- Bandhavgarh Tiger Reserve: तीन दिन में 10 हाथियों की मौत, जांच के लिए ICAR- IVRI भेजे जा रहे सैंपल
खास अंदाज में मांगी माफी
तलवार भांजने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनोखे अंदाज में माफी मंगवाई. आरोपी ने कान पकड़कर सबके सामने कहा कि गलती करना पाप है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Railways: ग्रामीणों ने भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, इस बात को लेकर फूटा गुस्सा, फिर हुआ ये एक्शन