विज्ञापन

दीवाली पर पटाखों जलाने बवाल; मां-बेटों पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर घायल 

धार जिले के धरमपुरी में दीपावली 2025 पर पटाखों को लेकर हुए विवाद ने मां और दो बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पड़ोसियों हरिश ठाकुर, संदीप ठाकुर और दिनेश ठाकुर ने फावड़े और फलिया से हमला किया.

दीवाली पर पटाखों जलाने बवाल; मां-बेटों पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर घायल 

Diwali Violence 2025: धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोगावा में दीपावली की रात खुशियों के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. पटाखों को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक मां और उसके दो बेटे जानलेवा हमले का शिकार हो गए. इस हमले में तीनों मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पटाखों को लेकर शुरू हुआ विवाद

फरियादी गोलु वर्मा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे उनके पड़ोसी हरिश ठाकुर और संदीप ठाकुर घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे. गोलु की मां मुन्नीबाई ने उन्हें समझाया कि घर के बाहर पटाखे मत फोड़ो, यहां जाली रखी है जो जल सकती है. ये समझाइश पड़ोसियों को पसंद नहीं आई. उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी. 

फावड़े और फलिया से किया हमला

जब गोलु, उसका भाई कान्हा, पिता महेश और मां मुन्नीबाई ने गालियां देने से इनकार किया, तो विवाद हिंसक रूप ले गया. हरिश ने फावड़े और फलिये से मुन्नीबाई के सिर पर हमला किया, गोलु के सिर पर भी वार किया. संदीप ने गोलु के दाहिने अंगूठे पर काटा और दिनेश ने ईंट से गोलु पर हमला किया. कान्हा को भी फावड़े से मारने की कोशिश की.

घायल परिवार ने इलाज कराया

हमले के बाद पीड़ित परिवार किसी तरह अपनी जान बचाकर धरमपुरी अस्पताल पहुंचा. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्होंने पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. परिवार का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें- दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड

पुलिस ने दर्ज किया मामला

धरमपुरी पुलिस ने तीनों आरोपियों हरिश ठाकुर, संदीप ठाकुर और दिनेश ठाकुर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close