विज्ञापन

घर तक पहुंची खेत की लड़ाई, जेठानी ने लाठी से की देवरानी की पिटाई, टूटा पैर 

सतना जिले के Lalpur गांव में farm dispute के दौरान jethani ने dewrani पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसका leg fracture हो गया. domestic violence जैसे इस मामले में गांव वालों ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

घर तक पहुंची खेत की लड़ाई, जेठानी ने लाठी से की देवरानी की पिटाई, टूटा पैर 

Jethani Dewrani Fight: सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में खेत की लड़ाई घर तक पहुंच गई. फसल कटाई को लेकर हुए विवाद में जेठानी ने देवरानी को लाठी से इतना मारा कि उसका पैर तक टूट गया. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

धान की कटाई को लेकर विवाद शुरू

दरअसल, रविवार को सुबह किसान राजेश यादव अपने खेत में धान की फसल काट रहा था. तभी वहां रानी शिवहरे पहुंची और खेत पर अपना हक बताते हुए कटाई रोकने की बात कही. इसी दौरान मौके पर मौजूद देवरानी उमा शिवहरे ने राजेश का समर्थन करते हुए कटाई जारी रखने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और जेठानी ने लाठी से हमला कर दिया. 

गुस्से में आकर की लाठी से पिटाई

देवरानी की बात सुनकर रानी बुरी तरह भड़क गई. आरोप है कि रानी ने लाठी उठाकर उमा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. मारपीट में उमा के बाएं पैर की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल उमा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गांव वालों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना बढ़ती देख खेत में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत बीच-बचाव किया. घायल उमा को उसी समय अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह धराया; दिल्ली से भोपाल तक करते थे वारदात, 20 मोबाइल सहित 8 लाख का माल बरामद

पुलिस ने जेठानी पर दर्ज किया केस

थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी रानी शिवहरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- भिंड में दलित युवक की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर गाड़ियों में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close