विज्ञापन

पैसों के लिए बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला, बेटी ने बचा लिया वरना गला घोंटकर मार देता कलयुगी बेटा!

Dewas Crime: उधार के पैसे वापस मांगने पर बहू और बेटे ने बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने गला घोंटकर बुजुर्ग मां को जान से मारने की कोशिश की. हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रहीं, क्योंकि बेटी ने मां को कलयुगी बहू-बेटे से बचा लिया.

पैसों के लिए बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला, बेटी ने बचा लिया वरना गला घोंटकर मार देता कलयुगी बेटा!
DAUGHTER-IN-LAW AND SON ATTACKED, ELDERLY MOTHER IN DEWAS MP

Son Sttrangled Mother: देवास जिले में रविवार को एक बुजुर्ग मां को बेटे और बहू ने गला घोंटकर मारने की कोशिश की. गनीमत ये रही कि बेटी ने बहू और बेटे के मंसूबों को नाकाम कर दिया, जिससे बुजुर्ग की जान बच गई वरना बुजुर्ग की जान जा सकती थी. बताया जाता है बेटे-बहू ने उधार के पैसे मांगने पर बुजुर्ग मां पर हमला बोल दिया.

उधार के पैसे वापस मांगने पर बहू और बेटे ने बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने गला घोंटकर बुजुर्ग मां को जान से मारने की कोशिश की. हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रहीं, क्योंकि बेटी ने मां को कलयुगी बहू-बेटे से बचा लिया.

ये भी पढ़ें-ड्यूटी से गायब मिली मेडिकल ऑफिसर ऑन द स्पॉट बर्खास्त, कलेक्टर ने प्राचार्य समेत आधा दर्जन का रोका वेतन

कलयुगी बहू और बेटे के खिलाफ बुजुर्ग मां ने थाने में दर्ज कराया मामला

मामला नेमावर थाना क्षेत्र के बिजलगांव निवासी बुजुर्ग महिला पार्वती बाई ने जानलेवा हमले की कोशिश करने वाले कलयुगी बहू और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अपनी बेटी और छोटे बेटे के साथ नेमावर थाने पहुंची बुुजुर्ग महिला ने अपने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ पैसे के लेन-देन के चलते मारपीट करने और जान से मारने का केस दर्ज कराया है.

मां को बेटी ने बचाया वरना कलयुगी बहू-बेटे गला घोंटकर मारने वाले थे

रिपोर्ट के मुताबिक बड़े बेटे और बहू के हमले से पीड़ित मां को उसकी बेटी ने बचाया वरना आरोपी कलयुगी बहू-बेटे गला घोंटकर मां को मारने वाले थे. बहू और बेटे से मां की जान बचाने वाली बेटी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बड़े भाई और बड़ी भाभी ने पीड़िता से 18000 रुपए उधार लिए थे. मां पैसे मांगे तो भाई- भाभी में मां पर हमला कर दिया. 

ये भी पढ़ें-सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला

उधार के 18000 रुपए मांगने पर बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां पर हमला किया

नेमावर थाना प्रभारी सुनीता कटारे ने बताया पीड़िता ने अपने बड़े बेटे से उधार में दिए 18000 रुपए उधार मांगने के बाद कलयुगी बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत दोनों बहू और बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है. 

वारदात के बाद से फरार है मां पर जानलेवा हमला करने वाला बेटा

बताया जाता है कि बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला करने वाला कलयुगी बेटे वारदात के बाद से फरार है. शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मां पार्वती बाई का कहना है कि बेटे को दिए गए उधार पैसे वापस मांगने पर बेटे और बहू ने मारपीट कर उसका गला घोंटने की कोशिश, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें-अद्भुत है विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, 189 भाषाओं में देख सकेंगे पंचांग, तिथि, नक्षत्र, सीएम आज करेंगे अनावरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close