विज्ञापन

दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड

एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने भिंड जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की है. पुलिस के अनुसार, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा फरार है. युवक के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है.

दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड

Brutality With Dalit In Bhind: दमोह के पैर धुलाई कांड के बाद मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले से पेशाब कांड सामने आया है. आरोप है कि एक दलित के साथ तीन युवकों ने मारपीट की और उसे जबरन पेशाब पिलाई. आरोपी युवक को ग्वालियर से अगवा कर भिंड के ससुपरा ले गए थे. बर्बरता के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.   

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात की है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. कुछ दिन पहले वह दतावली गांव के रहने वाले सोनू बरुआ की बोलेरो गाड़ी चलता था, फिर उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद वह ग्वालियर में अपनी ससुराल में आकर रहने लगा था. 

पीड़ित के अनुसार, सोमवार को सोनू बरुआ अपने दो साथियों आलोक पाठक और छोटे ओझा के साथ दीनदयाल नगर स्थित उसकी ससुराल पहुंचे. तीनों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और फिर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए. जहां, तीनों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन पेशाब पिलाई. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वे उसे वहीं छोड़कर भाग गए. उसने अपने परिजन को कॉल कर घटना की जानकारी दी, कुछ देर बाद वे मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. 

दो आरोपी हिरासत में

मंगलवार को घटना की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने भिंड जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने आरोपियों पर बंधक बनाने, मारपीट करने और पेशाब पिलाने के आरोप लगाए हैं. आरोपी सोनू और आलोक को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. मामले की जांच जारी है, जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे. 

ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती 

ये भी पढ़ें:  Diwali: 1.25 लाख दीपों से सजा बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, कहा- 'फटने वाले लोगों से दूरी बनाएं'

ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने हथियार डाले, लोगों ने फोड़े बम, जलाए दीए, लाल आतंक से प्रभावित रहे इलाकों में मनी भयमुक्त दिवाली

ये भी पढ़ें: चलती कार की छत पर फोड़े पटाखे, खिड़की पर लेटकर बनाया स्काई शॉट का वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close