विज्ञापन

इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'

दीपावली के महापर्व पर जहां पूरा देश रोशनी और उत्सव में डूबा रहा, वहीं मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों - इंदौर और जबलपुर - ने एक बार फिर स्वच्छता की मिसाल पेश कर दी. दरअसल दीपावली की रात इन दोनों शहरों के अधिकारियों ने ऐसा 'स्वच्छता बम' फोड़ा कि सुबह होते-होते शहरों की सड़कों से कचरे का नामोनिशान मिट गया.

इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'

Indore-Jabalpur Diwali Safai: दीपावली के महापर्व पर जहां पूरा देश रोशनी और उत्सव में डूबा रहा, वहीं मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों - इंदौर और जबलपुर - ने एक बार फिर स्वच्छता की मिसाल पेश कर दी. दरअसल दीपावली की रात इन दोनों शहरों के अधिकारियों ने ऐसा 'स्वच्छता बम' फोड़ा कि सुबह होते-होते शहरों की सड़कों से कचरे का नामोनिशान मिट गया. जो शहर वासी रात को ढेर सारे पटाखे फोड़ने के बाद ये सोच कर सोए थे कि सुबह शहर की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा मिलेगा वो चकचकाते शहर को देखकर अचंभे में डूब गये...इस रिपोर्ट में जानिए ऐसा क्या हुआ? सबसे पहले बात देश के नंबर वन स्वच्छ शहर इंदौर की.

इंदौर में सुबह का उजाला पसरने से पहले ही अधिकारी सड़कों पर उतरे और सफाई अभियान का निरीक्षण किया.

इंदौर में सुबह का उजाला पसरने से पहले ही अधिकारी सड़कों पर उतरे और सफाई अभियान का निरीक्षण किया.

इंदौर: रातभर चला अभियान, सुबह 6 बजे तक शहर हुआ चकाचक

स्वच्छता में लगातार नंबर-1 रहने वाले इंदौर के लिए दीपावली के बाद सड़कों की सफाई एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि बाजारों और फुटपाथों पर हजारों अस्थायी दुकानें लगी थीं और भारी मात्रा में कचरा जमा हुआ था. लेकिन इस चुनौती को स्वयं निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) रोहित सिसोनिया ने स्वीकार किया. इसके बाद रात भर व्हॉट्सएप ग्रुपों पर मैसेज गूंजते रहे कि सुबह 6:00 से 7:00 बजे के बीच सड़क पर 'माखी' (कचरा) भी नहीं दिखनी चाहिए. आला अधिकारियों के निर्देश को इंदौर के  'स्वच्छता मित्रों' ने भी चैलेंज के तौर पर लिया. ये चुनौती बड़ी थी क्योंकि अकेले राजबाड़ा क्षेत्र में 2500 से ज्यादा दुकानें और 10 मुख्य बाजार लगे थे. वहां से भारी मात्रा में कचरा निकला. निगम आयुक्त और अपर आयुक्त भी सुबह 5 बजे ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण पर निकल गए. नतीजा सुबह होते-होते शहर की सड़कें चकाचक हो गईं. इसके साथ ही इंदौर के सफाई कर्मियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी चुनौती को स्वीकार करने में पीछे नहीं हटते हैं.

जबलपुर में  सफाई कर्मियों को दीपावली की मिठाई खिलाकर रात में ही सफाई अभियान शुरू कर दिया गया

जबलपुर में सफाई कर्मियों को दीपावली की मिठाई खिलाकर रात में ही सफाई अभियान शुरू कर दिया गया

जबलपुर: कलेक्टर और निगम आयुक्त ने सुबह 4 बजे संभाला नेतृत्व

जबलपुर में भी नगर निगम ने दीपावली की रात एक 'स्वच्छता का महा-अभियान' चलाकर मिसाल पेश की. पटाखों, फूल-मालाओं और कचरे से पटी सड़कों को रातों-रात साफ करने की यह पहल नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के सीधे नेतृत्व में हुई. दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी सुबह करीब 4 बजे से सड़कों पर सक्रिय रहे. उन्होंने अभियान की शुरुआत सफाई कर्मियों को दीपावली की मिठाई खिलाकर और उन्हें बधाई देकर की, जिससे उनका मनोबल बढ़ा. निगम ने सफाई की तैयारी एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी. सभी ज़ोन के प्रभारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि आतिशबाजी थमते ही तुरंत सफाई शुरू कर दी जाए. परिणामस्वरूप, जब जबलपुर के लोग सुबह उठे तो उन्हें यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि शहर पूरी तरह साफ-सुथरा और चमचमाता नज़र आ रहा था. जबलपुर नगर निगम का यह प्रयास निश्चित ही बधाई का पात्र है, जिसने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में श्री महाकालेश्वर बैंड व श्री अन्न लड्डू प्रसादम शुरू; CM मोहन ने फाउंटेन शो का किया लोकार्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close