विज्ञापन

Gogunda Hill: माओवादियों के 'सेफ जोन' गोगुंडा की पहाड़ी पर जवानों का कब्जा, खोला गया नया कैंप

Gogunda Hill: ग्राम गोगुंडा तक न पहले सड़क थी… न पगडंडी. कैंप खोलने से पहले सुरक्षाबलों ने पहाड़ काटकर सड़क बनाई. अब इसी सड़क से ग्रामीणों तक इलाज, राशन, स्कूल और सरकारी योजनाएं आसानी से पहुंच रही हैं.

Gogunda Hill: माओवादियों के 'सेफ जोन' गोगुंडा की पहाड़ी पर जवानों का कब्जा, खोला गया नया कैंप

Anti Naxal Operation Gogunda Hill: सुकमा के दरभा डिवीजन (Darbha Division Committee) के जिस इलाके को माओवादी अपना अभेद्य सेफ जोन मानते थे, वहां अब सुरक्षाबलों का कब्जा है. गोगुंडा की दुर्गम पहाड़ी (Gogunda Hill) पर नया सुरक्षा कैंप (Security forces New camp Opened) खुलते ही न सिर्फ माओवादियों की कमर टूटी है, बल्कि सालों से कटे गांव अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं.

माओवादियों का सुरक्षित गढ़ था 'गोगुंडा की पहाड़ी'

यह वही गोगुंडा की पहाड़ी घना जंगल, तीखी ढलान और सालों तक प्रशासन की पहुंच से बाहर इलाका... कभी यह इलाका माओवादियों की दरभा डिवीजन का सुरक्षित गढ़ था, लेकिन अब यहां तैनात है सुरक्षा बलों का नया कैंप है. पहाड़ी के शिखर पर स्थापित यह कैंप सिर्फ चौकी नहीं, बल्कि उस बदलाव की तस्वीर है, जहां बंदूक का डर पीछे छूट रहा है और विकास का रास्ता आगे बढ़ रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

पहले सुरक्षाबलों ने बनाई सड़क

चारों ओर पहाड़ियों से घिरे ग्राम गोगुंडा तक न पहले सड़क थी… न पगडंडी. कैंप खोलने से पहले सुरक्षाबलों ने पहाड़ काटकर जोखिम उठाते हुए सड़क बनाई. अब इसी सड़क से ग्रामीणों तक... इलाज, राशन, स्कूल और सरकारी योजनाएं आसानी से पहुंच रही हैं.

यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्ला नार योजना की सोच को जमीन पर उतारता है. सुरक्षा के साथ विकास हमारी प्राथमिकता है. अब पहुंचहीन गांवों में भी प्रशासन और योजनाएं सीधे लोगों तक पहुंचेंगी.

गोगुंडा की पहाड़ी पर खोला गया नया कैंप

मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से माओवाद को खत्म करने का जो प्रण है, उसी प्रण को आगे बढ़ाते हुए सीआरपीएफ 74 bn ने गोगुंडा की पहाड़ी पर नया कैंप खोला है. 45 दिन रात प्रयास कर पहाड़ी को काटकर सड़क का निर्माण कराया गया है. माओवादियों के लिए यह इलाका बेहद सुरक्षित था.

आईईडी ब्लास्ट में महिला जवान घायल

हालांकि यह मिशन आसान नहीं था. कैंप स्थापना के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्लांट आईईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान और सुकमा जिला पुलिस की एक महिला जवान घायल हुईं. दोनों का उच्चस्तरीय इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ई-अटेंडेंस सिस्टम की खामियों से शिक्षक परेशान, Attendance लगाने के बावजूद आगर मालवा में सैकड़ों शिक्षकों का वेतन रोका

ये भी पढ़ें: कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, MP का 'वॉकिंग ट्री' ! 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close