विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

AQI of Raipur: अमूमन दिवाली के पटाखों के शोर के बाद आसमान में जहरीले धुएं का गुबार छा जाता है, लेकिन रायपुर में पटाखों से निकले धुएं इस बार कहीं नदारद हो गए. 21 अक्टूबर, 2025 को राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर कुछ ऐसा ही कह रहा है, जहां एक्यूआई लेवल 102 मापा गया है. 

छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान
AFTER DIWALI SKY IN RAIPUR CLEARER THAN USUAL, CHHATTISGARH

Air Pollution After Diwali Fireworks: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली के दूसरे दिन की सुबह सुहानी नजर आई है, जहां दिवाली के पटाखों का असर वहां की आसमानों मे बिल्कुल असर होता नजर नहीं दिखा है. आसमान सामान्य दिनों की तुलना में अधिक साफ और विजिबल नजर आया है. यही नहीं, एयर पोल्यूशन में भी कमी देखी गई है.

अमूमन दिवाली के पटाखों के शोर के बाद आसमान में जहरीले धुएं का गुबार छा जाता है, लेकिन रायपुर में पटाखों से निकले धुएं इस बार कहीं नदारद हो गए. 21 अक्टूबर, 2025 को राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर कुछ ऐसा ही कह रहा है, जहां एक्यूआई लेवल 102 मापा गया है. 

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

रायपुर के आसमान में नहीं देखा गया धुएं का गुबार

रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली में पटाखे जलाने के बाद 21 अक्टूबर, 2025 को राजधानी रायपुर की हवा साफ-सुथरी नजर आई. रायपुर में आसमान में नहीं जहरीले धुंए का गुबार नहीं देखा गया. इतना ही नहीं, रायपुर का आसमान सामान्य दिनों से ज्यादा साफ नजर आया, उसकी विजिबिलिटी भी बेहतर नजर आई है.

बीती रात हवा चलने की वजह से पॉल्युशन में है कमी

बताया जाता है कि बीती रात पटाखे जलाने के बावजूद राजधानी रायपुर में एयर पोल्यूशन नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इसकी वजह बीती रात चली हवा है, जो शायद जहरीले हवाओं को अपने साथ उड़ा कर कहीं और लेकर गई है. इसकी तस्दीक है रायपुर का 102 AQI लेवल करती है, जो सामान्य से एक अंक ही ज़्यादा है. 

ये भी पढ़ें-‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन: ‘वंदे मातरम्' उद्घोष के साथ समाज की मुख्य धारा में लौटे 210 माओवादी

कलेक्ट्रेट चौराहे पर लगे एयर मॉनिटरिंग सिस्टम में आंकडे़ बता रहे हैं कि रायपुर की हवा साफ है. एयर मॉनिटरिंग सिस्टम में रायपुर में हवा में प्रदूषण का सर्वाधिक लेवल SO2 16.46 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है और न्यूनतम प्रदूषण लेवल CO 0.98 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है. 

मौजूदा रायपुर का AQI लेवल है 102, जो कि सामान्य है

गौरतलब है AQI लेवल 0-50 बेहतर माना जाता है जबकि AQI लेवल 50-10 संतोषजनक माना जाता है. वहीं, AQI लेवल 101-200 सामान्य कहा जाता है. वहीं,  AQI लेवल 201 - 300 ख़राब कहा जाता है. लेकिन AQI लेवल 301-400 बहुत ख़राब करार दिया जाता है और  AQI लेवल 400 से ऊपर स्वास्थ्य के लिए बेहद गंभीर माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-12 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे किया दीपदान, भगवान राम ने यहीं बिताए थे वनवास के 11 साल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close