विज्ञापन

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

Actor Goverdhan Asrani: गजब की कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के करिश्माई भाव ने असरानी को कॉमेडी किरदारों के लिए एक पसंदीदा कलाकार बना दिया था. फिल्म 'शोले' और 'चुपके चुपके' के किरदार को कौन भूल लकता है. 'शोले' में अंग्रेजों के जमाने के जेलर के डॉयलाग ने तो उन्हें कालजयी बना दिया.

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस
ACTOR GOVERDHAN ASRANI AKA ANGREJOIN KE ZAMANE KE JAILER TOOK LAST BREATH AT AGE OF 84 IN MUMBAI

Asrani Passed Away: दीपों के पर्व दिवाली की रात एक ओर जब पूरा देश हर्षो उल्लास में डूबा था, तो दूसरी ओर बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता और कॉमेडियन असरानी ने अपने जीवन की अंतिम सांसें ले रहे थे. 84 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस लेने वाले 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' से अपने किरदारों से हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगे.

गजब की कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के करिश्माई भाव ने असरानी को कॉमेडी किरदारों के लिए एक पसंदीदा कलाकार बना दिया था. फिल्म 'शोले' और 'चुपके चुपके' के किरदार को कौन भूल लकता है. 'शोले' में अंग्रेजों के जमाने के जेलर के डॉयलाग ने तो उन्हें कालजयी बना दिया. 

ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर

परिजन और करीबियों की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5 दिनों से जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती गोवर्धन असरानी की तबियत देर शाम बिगड़ गई और सोमवार शाम उनका निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार देर शाम सांताक्रूज श्मशान घाट पर कर दिया गया. इस मौके पर परिजन और करीबी लोग ही मौजूद थे.

असरानी ने 5 दशकों तक 350 से अधिक फिल्मों में काम किया

गौरतलब है भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहे हास्य कलाकार असरानी करीब पांच दशकों से अधिक समय तक 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र रहे असरानी ने अभिनय की बारीकियां सीखीं, जिसके बाद उन्होंने 1960 के दशक के मध्य में हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल

पिछले कुछ दिनों से असरानी की सेहत ठीक नहीं थी. करीब पांच दिन से जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था. मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार देर शाम शाम को मुंबई में कर दिया गया.  

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी

प्यारे मूर्ख, परेशान क्लर्क या मजाकिया भूमिकाओं ने बंटोरीं चर्चा

गंभीर और सहायक भूमिकाओं से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले असरानी की कॉमेडी किरदारों में अधिक लोकप्रिय हुए. साल 1970 और 1980 के दशक में हिंदी सिनेमा का एक प्रमुख चेहरा रहे असरानी  प्यारे मूर्ख, परेशान क्लर्क या मजाकिया सहायक की भूमिकाएं खूब चर्चित बंटोरीं.

हिटलर की नकल करने वाले जेलर ने असरानी को घर-घर पहुंचाया

84 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए असरानी ने गुजराती और राजस्थानी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में काम किया. उन्होंने कुछ हिंदी और गुजराती फिल्मों का निर्देशन भी किया. उन्होंने महमूद, राजेश खन्ना और गोविंदा के साथ बेहतरीन कॉमेडी रोल निभाए थे. वो फिल्म 'आज की ताजा खबर' और 'चला मुरारी हीरो बनने' में बिल्कुल अलग दिखे थे.

ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close