विज्ञापन

Dhar: ज्वेलर की दुकान से आभूषण चोरी, सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं थी महिलाएं, फिर लेकर हो गई फरार

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स के दुकान से गहनों की चोरी हो गई. यहां सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं दो महिलाएं आभूषण की चोरी कर फरार हो गई. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Dhar: ज्वेलर की दुकान से आभूषण चोरी, सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं थी महिलाएं, फिर लेकर हो गई फरार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार में ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां दुकान पर महिलाएं सोने की ज्वेलरी बनवाने का बहाना बनाकर आईं और 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गईं. यह मामला धार जिले के बगड़ी कस्बे का है. 

गहने खरीद करने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान पर आई थी महिलाएं

दरअसल, धार जिले के बगड़ी कस्बे में दीगोड़ा ज्वेलर्स की दुकान पर महिलाएं सोने की ज्वेलरी बनवाने का बहाना बनाकर आईं और व्यापारी को चकमा देकर करीब 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गई. यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

महिलाओं ने दिनदहाड़े आभूषण की चोरी की

दुकानदार हिमांशु सोनी के अनुसार, महिलाएं गहने देखने के बहाने दुकान में घुसीं और काफी देर तक गहनों को उलट-पलट कर देखती रहीं. इसके बाद दो गहनों की रकम अलग रखने की बात कहकर चली गईं. जब व्यापारी को होश आया, तब तक महिलाएं फरार हो चुकी थीं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि यही महिलाएं नालछा और घटाबिल्लोद की अन्य ज्वेलर्स की दुकानों पर भी पहुंची थीं, लेकिन वहां कोई वारदात नहीं हो सकी. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़े: श्मशान घाट पर पंडितों के साथ महिलाएं कर रही थी तंत्र-क्रिया, लोगों ने देखते ही जो किया, यही होना चाहिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close