
EOW Investigation: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान में बड़े स्तर पर हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. सरकार ने धान उपार्जन में हुई धांधली की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को सौंप दी है. दरअसल, पिछले 15 दिनों में सतना-मैहर समेत प्रदेश कई जिलों से धान उपार्जन केंद्रों से गड़बड़ी के प्रमाण मिलने के बाद जांच का फैसला लिया गया.
Dhan Kharidi: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद
ईओडब्ल्यू ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार किया
रिपोर्ट के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने मामले में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार कर लिया है. माना जा रहा है कि इस मामले में गोदाम संचालक, सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और सर्वेयर के खिलाफ प्रकरण कायम कर गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि अभी तक अन्य समितियों की जांच नहीं हो सकी है.
संचालक की उपस्थिति में हुआ धान उपार्जन केंद्र का सत्यापन
रीवा टीम ने बीते बुधवार को कनक वेयर हाउस कोठी में धान उपार्जन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी व संधारण से संबधित शिकायतों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों व वेयर हाउस के संचालक शांतनु तिवारी की उपस्थिति में किया. वेयर हाउस में सेवा सहकारी समिति हिरौंदी व सेवा सहकारी समिति पिण्डरा में धान उपार्जन से प्राप्त धान स्टाक में रखा गया.
Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा
करीब 535 विवंटल धान में भूसी और मिट्टी का मिश्रण मिला
दस्तावेजों के आधार पर 85,340 बोरी धान वेयर हाऊस में भण्डारित की गई थी, जिसमें से अब तक 48250 बोरी धान मिलर को सप्लाई की गई, जबकि शेष धान की बोरियों की गिनती करने पर कुल 37909 बोरी धान भण्डारित पाई गई. अब जब इन बोरियों की धान की जांच की गई तो बोरियों में हिरौंदी द्वारा जमा की गई धान की गुणवत्ता खराब मिली.
ईओडब्ल्यू की टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई
धान के स्टाक में गड़बड़ी मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई. इसके अलावा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार करते हुए सभी को हिदायत दी गई है कि खराब गुणवत्ता की बोरियों को किसी भी स्थिति में गोदाम के बाहर नहीं निकाला जाए.
भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला
EOW टीम की जांच के जद में आया मैहर जिले का मनकीसर
बताया जाता है कि मैहर जिले का मनकीसर भी ईओडब्ल्यू की जांच की जद में है, जहां पर लगभग 4200 क्विंटल धान जमा नहीं कराई गई है. इस मामले की पुष्टि नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा कराई गई जा चुकी है. जांच के बाद संबंधित समति प्रबंधक, ऑपरेटर और बिचौलिया के खिलाफ FIR के आदेश भी दिए गए, लेकिन अभी एफआईआर नहीं हो सका है.
पिछले दो दिनों से भंडार केन्द्रों का दौरा कर रही है ईओडब्ल्यू
रीवा औऱ इंदौर टीम सतना और मैहर के गोदामों की जांच पिछले 48 घंटे से कर रही है. इन दो गोदामों के अलावा भी कुछ और जगहों पर टीम वेयर हाउसिंग के प्रबंधक आरके शुक्ला और डीएम नान पंकज बोरसे को लेकर पहुंची है. बताया जाता है कि टीम धान खरीदी के पूरे सिस्टम पर सटीक जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं और जल्द कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Hats Off: भोपाल रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरक्षक, जान पर खेलकर प्लेटफार्म पर पैसेंजर को बचायाए