विज्ञापन

Hats Off: भोपाल रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरक्षक, जान पर खेलकर प्लेटफार्म पर पैसेंजर को बचाया

Viral Video: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर खड़े RPF आरक्षक सुनील कुमार और सुमित मिश्रा खड़े थे. प्लेटफार्म पर आई एक ट्रेन में सवार महिला पैसेंजर चलती ट्रेन से नीचे उतरने के प्रयास में नीचे लुढ़क गई. पैसेंजर को लुढ़कता देख आरक्षक उसकी जान जान बचाने में सफल रहा. 

Hats Off: भोपाल रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरक्षक, जान पर खेलकर प्लेटफार्म पर पैसेंजर को बचाया
Passenger fall slip while deboarding train

Hats Off To Braveheart: भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF Canstable) ने देवदूत बनकर बुधवार रात प्लेटफार्म-1 पर ट्रेन से नीचे उतर रहे एक पैसेंजर को बचा लिया. एक महिला पैसेंजर चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए नीचे उतर रही थी और उसका पांव फिसल गया. पास खड़े आरपीएफ आरक्षक ने बिना देर किए पैसेंजर को संभाल लिया वरना महिला यात्री की जान भी जा सकती थी. 

Inter-Religious Marriage: 2 वर्ष पहले दिल्ली में की थी अंतरधार्मिक शादी, उज्जैन पहुंचते ही जताई सुरक्षा की चिंता, जानिए पूरा मामला?

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर खड़े RPF आरक्षक सुनील कुमार और सुमित मिश्रा खड़े थे. प्लेटफार्म पर आई एक ट्रेन में सवार महिला पैसेंजर चलती ट्रेन से नीचे उतरने के प्रयास में नीचे लुढ़क गई. पैसेंजर को लुढ़कता देख आरक्षक उसकी जान जान बचाने में सफल रहा. 

आरक्षक की समझदारी और बहादुरी से बची महिला पैसेंजर की जान

रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षक की समझदारी और बहादुरी से बाल-बाल बची महिला पैसेंजर बुधवार रात को अहमदाबाद बरोनी एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से उतर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ा ओर ट्रेन से नीचे गिर गई. महिला पैसेजर को प्लेटफार्म पर लुढ़कता देख आरपीएफ पैसेंजर ने तुरंत भागकर महिला को ट्रेन के चपेट में आने से बचा लिया.

Dhan Kharidi: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुई यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करती है और फिर संतुलन खोकर नीचे प्लेटफार्म पर गिर जाती है.

दुर्घटना से बाल-बाल बची महिला के पैरों में आई है मामूली चोट

बताया जाता है कि प्लेटफार्म नंबर-1 पर दुर्घटना बुधवार की रात 8 बजे की घटी. बताया जाता है कि दुर्घटना से बाल-बाल बची महिला पैसेंजर के पैरों में मामूली चोट आई है. रेलवे की टीम महिला पैसेंजर को इलाज के लिए अस्पताल में कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ें-Income Tax Raid: सतना जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 व्यापारियों के 25 ठिकानों पर 48 घंटे से जारी है छापेमारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close