
8 Police Personal Suspended: राजधानी भोपाल के एक पुलिस स्टेशन के 8 पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों से गठजोड़ करने के आरोप में निलंबित करने का मामला सामने आया है. निलंबित सभी पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से जुड़े अलग-अलग मामलों में सस्पेंड किया गया है. वहीं, एक ASI के घर से 5 लाख बरामद हुआ है.
Hats Off: भोपाल रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरक्षक, जान पर खेलकर प्लेटफार्म पर पैसेंजर को बचाया
भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 6, 2025
पूरी खबर : https://t.co/iV72hxd7Iz#MPNews pic.twitter.com/WoEcFb3YGH
एनडीटीवी के पास है साइबर अपराधियों और पुलिसकर्मियों के बीच सांठ-गांठ का वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है, जो साइबर अपराधियों और पुलिसकर्मियों के बीच सांठृगांठ की बड़ी कड़ी है. यह सीसीटीवी फुटेज एनडीटीवी के पास है, जिसमें पुलिसकर्मी सटोरियों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ते हुए दिखते हैं. माना जा रहा है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही सभी 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

सटोरियों के साथ सांठ-गांठ के आरोप में गिरफ्तार हुए एएसआई के पास बरामद हुआ 5 लाख रुपए
थाने के बाहर खड़ी महिलाएं पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगा रही हैं
इसके अलावा एक और वीडियो की चर्चा है, जो थाने के बाहर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाओं ने थाने का घेराव कर रखा है. महिलाएं थाने के पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के बाद उन पर कार्रवाई करने का आरोप लगा रही हैं. थाने को घेर कर खड़ी सभी महिलाएं सटोरियों की पत्नी और उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
Income Tax Raid: सतना जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 व्यापारियों के 25 ठिकानों पर 48 घंटे से जारी है छापेमारी
पुलिस ने निलंबित सभी 8 पुलिसकर्मियों के ठिकानों पर की थी छापेमारी की कार्रवाई
बताया जाता है कि आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत में पैसे लेने के बाद भी कार्रवाई के विरोध में सटोरियों की पत्नियां थाने पर पहुंची और जमकर हंगामा किया. सामने आए सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि जब सटोरियों की पत्नियां हंगामा कर रही हैं तो आरोपी पुलिसकर्मी नीचे सिर झुका कर खड़े हैं. महिलाएं कहती हैं, तुम पैसे खाते हो और कार्रवाई भी करते हो?
Inter-Religious Marriage: 2 वर्ष पहले दिल्ली में की थी अंतरधार्मिक शादी, उज्जैन पहुंचते ही जताई सुरक्षा की चिंता, जानिए पूरा मामला?
पुलिस कमिश्वर ने टीआई राजेंद्र गढ़वाल समेत 8 पुलिसकर्मी को संस्पेंड किया
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने टीआई राजेंद्र गढ़वाल समेत एक ही थाने के 8 पुलिसकर्मियों को सटोरियों और साइबर अपराधियों के साथ मिलीभगत करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है. इनमें एएसआई, एसआई समेत आरक्षक शामिल हैं.वहीं, एएसआई पवन रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-गाड़ी चलाते समय बजाया हूटर तो होगी कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश