विज्ञापन

सागर में धधक उठा 400 साल पुराना देव खंडेराव अग्नि मेला, पहले दिन 151 श्रद्धालुओं ने नंगे पैर पार किए तपते अंगारे

सागर जिले की ऐतिहासिक देव भूमि देवरी में 400 साल पुराने देव खंडेराव अग्नि मेले की शुरुआत आस्था के अद्भुत नजारे के साथ हुई. पहले ही दिन 151 श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर अपनी आस्था का अनोखा प्रतीक प्रस्तुत किया. मंदिर परिसर में हजारों लोगों की भीड़ इस दिव्य दृश्य की साक्षी बनी.

सागर में धधक उठा 400 साल पुराना देव खंडेराव अग्नि मेला, पहले दिन 151 श्रद्धालुओं ने नंगे पैर पार किए तपते अंगारे
400 Year Old Dev Khanderao Fire Begins in Sagar: अग्नि पर नंगे पैर चले श्रद्धालु.

मध्य प्रदेश के सागर जिले का आस्था और परंपरा का संगम माने जाने वाला प्रसिद्ध देव खंडेराव अग्नि मेला बुधवार से ऐतिहासिक देव भूमि देवरी में प्रारंभ हो गया. पहले दिन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए 151 श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर आस्था का अद्भुत प्रदर्शन किया. इन श्रद्धालुओं में 123 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल थे. जैसे ही भक्तों ने अग्निकुंड में कदम रखे, ऐसा प्रतीत हुआ मानो तपते अंगारे आस्था के आगे फूल बन गए हों.

Latest and Breaking News on NDTV

अद्भुत आस्था का यह नजारा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ तिलक वार्ड स्थित प्राचीन देव खंडेराव मंदिर परिसर में पहुंची. लोगों ने “देव खंडेराव महाराज की जय” के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया.

रायसेन में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान सिगरेट खरीदता दिखा, गिरफ्तारी न होने पर तनाव, प्रदर्शन के बाद पथराव

400 वर्षों से निभाई जा रही परंपरा

दरअसल, प्रतिवर्ष अगहन सुदी चंपा षष्टी से प्रारंभ होने वाला यह अग्नि मेला करीब 400 साल पुरानी परंपरा है. बताया जाता है कि तिलक वार्ड स्थित यह मंदिर 15वीं से 16वीं शताब्दी के बीच निर्मित हुआ था, जहां आज भी श्रद्धा और विश्वास की यह अनोखी परंपरा निरंतर जारी है. दोपहर ठीक 12 बजे श्रद्धालुओं ने अग्निकुंड के अंगारों पर हल्दी छिड़कते हुए तीन बार अग्नि पथ पार किया. दोनों हाथों से हल्दी उड़ाते हुए और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु बिना भय और दर्द के अग्नि परीक्षा पूरी करते नजर आए.

"इन्हें सबक सिखाओ" मां की यह बात सुन कहर बनकर टूटा बेटा, चाचा की अंधाधुंध फायरिंग में भतीजे की मौत; दो घायल

अनुभव बताते श्रद्धालु

धधकते अंगारों पर चलकर बाहर निकलने वाले कई श्रद्धालुओं ने इसे चमत्कार बताया. उन्होंने कहा कि जब वे अग्नि पर कदम रखते हैं, तो आस्था उन्हें शक्ति देती है. इस दौरान न तो आग की तपन या दर्द का एहसास नहीं होता.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close