NMDC Plant Accident: दंतेवाड़ा जिले के लौहनगरी बचेली में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एनएमडीसी डिपाजिट-5 के स्क्रीनिंग प्लांट में कार्य के दौरान हुए हादसे में एक सीनियर कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी की मौत स्क्रीनिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसने की वजह से हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें-CG Private Schools: छत्तीसगढ़ में कागजों पर चल रहे थे स्कूल, ऐसे 32 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द की गई
प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मारा गया कर्मचारी शिव कुमार उइके
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मारा गया कर्मचारी शिव कुमार उइके स्क्रीनिंग प्लांट में नियमित कार्य कर रहे थे और मंगलवार को अचानक कन्वेयर बेल्ट में फंस गए. हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. दुर्घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.
गहरा सदमे में शिव कुमार उइके के निधन से सहकर्मियों और परिचित
हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी और एनएमडीसी कर्मचारी अपोलो अस्पताल पहुंचे. स्वभाव से सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के शिव कुमार उइके के निधन से सहकर्मियों और परिचितों में गहरा सदमा है, जिससे एनएमडीसी परिसर में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-Banana Farmers: खून के आंसू रोने को मजबूर हुए किसान, अपने ही हाथों उखाड़कर फेंक रहे केले की फसल !
ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!
आरोप, शिफ्ट इंचार्ज ने कन्वेयर बेल्ट चेक करने अकेले भेज दिया था
गौरतलब है प्लांट में कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कर्मचारी को अकेले कन्वेयर बेल्ट चेक करने शिफ्ट इंचार्ज ने भेज दिया था, जबकि प्रोटोकॉल के हिसाब से सीनियर MCO ग्रेड 1 कर्मचारी के साथ हेल्पर जाना चाहिए था.
मौत के बाद घंटों कन्वेयर बेल्ट पर पड़ा रहा मृत कर्मचारी का शव
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे शिव कुमार उइघे ड्यूटी के बाद भी जब घर के लिए नहीं गया, तब भी शिफ्ट इंचार्ज को आशंका नहीं हुई, जिससे कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मरे कर्मचारी का शव घंटों उसमें फंसा रहा. जब मृतक घर नहीं पहुंचा और फोन पर अधिकारियों से पूछताछ की गई, तब उसकी खोजबीन के लिए प्लांट में अफरातफरी मची.
कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में आई NMDC
उल्लेखनीय है प्लांट के कन्वेयर ब्लेट में फंसकर जान गंवाने वाले शिव कुमार उइघे की ड्यूटी घटना वाले दिन सुबह में लगी थी.शिफ्ट इंचार्ज भी सवालों के घेरे मे हैं, जिससे कर्मचारी के साथ हादसा हुआ. बताया जाता है कि दोपहर को शिफ्ट खत्म हुई, लेकिन शिफ्ट इंचार्ज को कर्मचारी की जानकारी नहीं हुई और न ही उसने खोजबीन की.