Ayesha Sana Qureshi crowned Miss India Poland 2025: मध्यप्रदेश के उज्जैन की आयशा सना कुरैशी “मिस इंडिया पोलैंड 2025” प्रतियोगिता में ताज अपने नाम किया है. उन्होंने काफी मेहनत कर उज्जैन से पोलैंड तक की सफर तय कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. आयशा का रैंप वॉक और अन्य श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन रहा. आयोजन के दौरान एड में ऑपरेशन सिंदूर का मंचन किया. आयशा की इस उपलब्धि पर उनके नागझिरी स्थित घर पर खुशी का माहौल है. देवास रोड स्थित नागझिरी के आदर्श नगर नागझिरी निवासी मुक्तदिर खालिद कुरैशी की बेटी आयशा ने उज्जैन के सेंट पॉल स्कूल से सेकेंडरी तक पढ़ाई के बाद एमआयटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की. तत्पश्चात 2015 में अमेरिका की आईटी कम्पनी में जॉब के बाद 2019 में पोलैंड चली गई. वहां एक बड़ी आईटी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने के दौरान 23 नवम्बर को आयोजित हुई “मिस इंडिया पोलैंड 2025 प्रतियोगिता में भाग लिया.
अब वर्ल्डवाइड का प्रतिनिधित्व
आयोजन के दौरान आयशा ने इस दौरान मंच पर ऑपरेशन सिंदूर का एक्ट किया. फिर रेम्प वॉक और अन्य पैरा मीटर पर खरी उतरने के बाद उन्हें मिस इंडिया पोलैंड अवार्ड से नवाजा गया. अब आयशा न्यूयॉर्क (USA) में होने वाली मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2026 में पोलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बचपन से था एक्टिंग का सपना
आयशा के पिता मुक्तदिर खालिद कुरैशी ने बताया कि बेटी पढ़ाई में शुरू से अच्छी थी. बचपन से उसे एक्टिंग का शौक था. हमने कभी मना नहीं किया. आयशा को बचपन से ही मिस इंडिया और ब्यूटी पेजेंट में जाने का सपना था. आज उन्होंने पोलैंड के स्टेज पर इंडिया का नाम रोशन किया. आयशा के मिस इंडिया पोलैंड बनने पर उनके घर बधाई देने वालों का ता ता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2030: भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें : Snake Treatment: सांप का रेस्क्यू; JCB के चपेट में आया कोबरा, 80 टांके लगाकर डॉक्टर ने बचाई जान
यह भी पढ़ें : VIT Bhopal: छात्रों का बवाल; अब VIT यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का मिला शव, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई