High Alert In Burhanpur: देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना के बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिले में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से रात में चेकिंग अभियान चलाया. घटना की सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर के कलेक्टर हर्ष सिंह एडीएम वीर सिंह चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटील बुरहानपुर के एसडीएम अजमेर सिंह गौड देर रात शहर की सड़कों पर उतर भ्रमण करते रहे. कलेक्टर हर्ष सिंह एएसपी अंतर सिंह कनेशन से शहर के प्रमुख क्षेत्रों का भ्रमण किया.
कलेक्टर हर्ष सिंह ने बताया हादसे की सूचना के बाद जिले के संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है. पुलिस भी चेकिंग अभियान विभिन्न क्षेत्रों में चला रही है.
150 से ज्यादा पुलिस कर्मी कर रहे जांच
उधर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के के बाद जिलेभर में 40 से 50 स्थानों पर करीब 150 से अधिक पुलिसकर्मियों व्दारा चार पहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.
पुलिस ने की अपील
जिले के दो रेलवे स्टेशन बुरहानपुर और नेपानगर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के सामने आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.