Blast In Delhi: दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश में भी राजधानी भोपाल से लेकर कई शहर अलर्ट पर हैं. भोपाल में भी पुलिस और रेल सुरक्षा बल पूरी तरह चौकन्ने नजर आए. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन चेकिंग की जा रही है.
इस बीच भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर बॉलीवॉल की ट्रॉफी जीतकर जबलपुर लौट रहे खिलाड़ियों का सामान भी पुलिस ने चेक किया. खिलाड़ियों ने कहा कि सुरक्षा जांच जरूरी है, लेकिन पुलिस को यह फर्क समझना चाहिए कि खिलाड़ी और संदिग्ध में क्या अंतर है.
खिलाड़ी मानसी कुशवा ने कहा कि पुलिस ठीक काम कर रही है, हमें सहयोग करना चाहिए ताकि वे अपना काम अच्छे से कर सकें. अरुण ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया, बस इतना कि उन्होंने यह नहीं पहचाना कि हम खिलाड़ी हैं.अनूप ने बताया कि सुनकर दुख हुआ कि लोगों की जान गई, हम भी खेल से लौट रहे हैं. स्टेशन पर बाहर की दुकानें भी बंद करवा दी गईं. वहीं मुहम्मद ने कहा कि पुलिस सही कर रही है. हमें पता ही नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो गई. डॉग स्क्वॉड और अन्य उपकरणों से चेकिंग की जा रही थी.
उज्जैन में भी चेकिंग
इधर राजधानी भोपाल के अलावा महाकाल की नगरी उज्जैन, बुरहानपुर सहित अन्य शहरों में भी पुलिस अलर्ट है. यहां भी वाहनों की जांच सहित संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें महिला क्रिकेटर दीप्ति पहुंची बाबा महाकाल के द्वार, मत्था टेक वर्ल्ड कप जीत के लिए जताया आभार