विज्ञापन

High Alert In MP: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद भोपाल सहित कई शहर हाईअलर्ट पर, ट्रेनों और सार्वजनिक स्थलों पर सख्त चेकिंग 

MP News: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद देश के कई शहरों में अलर्ट है. मध्य प्रदेश में भी कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखकर जांच तेज कर दी गई है. 

High Alert In MP: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद भोपाल सहित कई शहर हाईअलर्ट पर, ट्रेनों और सार्वजनिक स्थलों पर सख्त चेकिंग 
उज्जैन में वाहनों की जांच करती पुलिस..

Blast In Delhi: दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश में भी राजधानी भोपाल  से लेकर कई शहर अलर्ट पर हैं. भोपाल  में भी पुलिस और रेल सुरक्षा बल पूरी तरह चौकन्ने नजर आए. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन चेकिंग की जा रही है.

इस बीच भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर बॉलीवॉल की ट्रॉफी जीतकर जबलपुर लौट रहे खिलाड़ियों का सामान भी पुलिस ने चेक किया. खिलाड़ियों ने कहा कि सुरक्षा जांच जरूरी है, लेकिन पुलिस को यह फर्क समझना चाहिए कि खिलाड़ी और संदिग्ध में क्या अंतर है.

खिलाड़ी मानसी कुशवा ने कहा कि पुलिस ठीक काम कर रही है, हमें सहयोग करना चाहिए ताकि वे अपना काम अच्छे से कर सकें. अरुण ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया, बस इतना कि उन्होंने यह नहीं पहचाना कि हम खिलाड़ी हैं.अनूप ने बताया कि सुनकर दुख हुआ कि लोगों की जान गई, हम भी खेल से लौट रहे हैं. स्टेशन पर बाहर की दुकानें भी बंद करवा दी गईं. वहीं मुहम्मद ने कहा कि  पुलिस सही कर रही है. हमें पता ही नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो गई. डॉग स्क्वॉड और अन्य उपकरणों से चेकिंग की जा रही थी.

उज्जैन में भी चेकिंग

इधर राजधानी भोपाल के अलावा महाकाल की नगरी उज्जैन, बुरहानपुर सहित अन्य शहरों में भी पुलिस अलर्ट है. यहां भी वाहनों की जांच सहित संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें महिला क्रिकेटर दीप्ति पहुंची बाबा महाकाल के द्वार, मत्था टेक वर्ल्ड कप जीत के लिए जताया आभार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close