Custodial Death Case: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में थाने में युवक की मौत के बाद राजनीति (MP Politics) गरमा गई हैं. इस मामले में बीजेपी विधायक (BJP MLA) का कहना है कि कांग्रेस (Congress Party) लाशों पर राजनीति करती है. ये मामला देवास जिले के सतवास थाने का है, जहां शनिवार शाम पुलिस हिरासत में मालागांव के मुकेश (35) पिता गबूलाल की मौत हो गई थी. कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सतवास पहुंच गए. ये नेता मृतक के परिजन और अन्य लोगों के साथ थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए. जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक पूरा थाना निलंबित नहीं किया जाएगा, वे धरने से नहीं उठेंगे. फिर चाहे धरना चार दिन ही क्यों न चले? वहीं मृतक के भाई रामू ने आरोप लगाया कि धारा कम करने के लिए पुलिस ने 6 हजार रुपए मांगे थे, रुपए लेकर आते तब तक मुकेश की मौत हो गई थी.
अब तक क्या हुआ?
परिजन ने दूसरे दिन पीएम की अनुमति नहीं दी. पुलिस ने परिजन को थाने का वह कमरा भी बताया, जहां युवक ने फांसी लगाई थी, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं. परिजन ने कहा चार फीट ऊंचाई वाली खिड़की से कोई भी व्यक्ति फांसी लगाएगा तो उसके पांव नीचे टिक जाएंगे. मृतक की ऊंचाई साढ़े पांच फीट से अधिक थी. परिजनों ने आरोप लगाया पुलिस की मारपीट से ही मुकेश की मौत हुई है.
देवास जिले के सतवास थाने में युवक की मौत के बाद में मामले को तूल पकड़ता देख देवास सहित तीन थानों का बल पहुंचा. देवास से सीएसपी दीशेष अग्रवाल सहित फोर्स को सतवास भेजा गया. एडिशनल एसपी ग्रामीण आकाश भूरिया, कन्नौद मजिस्ट्रेट नंदिनी उइके, कन्नौद टीआई तहजीब काजी, खातेगांव टीआई विक्रांत झांझोट, कांटाफोड़ टीआई सुरेखा निमोदा बल के साथ पहुंचे.
सतवास थाने के बाहर 24 घंटे से ज्यादा समय तक परिजनों ने धरना दिया
सतवास थाने में दलित युवक की मौत के बाद में धरना चला रहा, इस दौरान जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी सतवास पहुंचे वहीं कांग्रेस के प्रतिशत जीतू पटवारी भी धरने में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा और पूरा थाना निलंबित नहीं होगा तब तक मेरा धरना जारी रहेगा. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का ट्वीट भी सामने आया है, वहीं अब भाजपा के विधायक आशीष शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है विधायक ने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा के खातेगांव का विधायक आशीष शर्मा ने इस घटना को लेकर कहा है कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी वही जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी इस मामले में जांच पूरी हो जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कांग्रेस और उसके नेताओं ने हमेशा लाशों पर राजनीति करने का काम किया है और किस तरह लोगों की भावनाएं भड़के इसका प्रयास वह सदैव करते हैं.
यह भी पढ़ें : Foldscope: 20 जिलों के किसान उठा रहे हैं फायदा, छत्तीसगढ़ में इस उपकरण से कृषि व पशुपालन को मिल रही नई दिशा
यह भी पढ़ें : Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?
यह भी पढ़ें : CG Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती घोटाले में राजनांदगांव पुलिस का एक्शन, अब तक इतने गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Good Bye 2024: जनता से जुड़े प्रमुख निर्णय व कार्य, कैसा रहा मोहन सरकार का बीता साल, जानिए प्रमुख उपलब्धियां