विज्ञापन

Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?

Maihar News: जंगल में शिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम बम लगा रहे हैं. हालिया मामला मध्य प्रदेश के मैहर का है जहां जंगल में बिछाए गए जाल में विस्फोट होने से गौवंशों के जबड़े फट गए.

Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?

Maihar Latest News: वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बिछाए गए बम (Bomb) फटने से गौवशों के जबड़े टूट गए. घटना मैहर जिले के रामनगर (Ramnagar) विकासखंड के सोन नदी नौघटा के पास की है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार की शाम कुबरी गांव के कुछ चरवाहे अपने गौवंशों को लेकर जगल में चराने गए थे. शाम के समय अचानक नौघटा के पास जोरदार धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में एक गाय तथा एक बैल का जबड़ा टूट गया. माना जा रहा है कि शिकारियों ने वन्य जीवों को मारने के लिए विस्फोटक बिछाया था. जैसे ही गाय और बैल चरते हुए उस तक पहुंचे तभी धमाका (Blast) हो गया. इस मामले में पीडि़त राजू सिंह गोंड़ पिता रामपाल सिंह गोंड़  38 वर्ष निवासी ग्राम कुबरी थाना रामनगर ने थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला?

रामनगर पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आशंका जताई गई थी कि आसपास कुछ लोगों ने गुग्गी बनाई थी. जिन्हें संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. पुलिस ने आरोपी उतुरना उर्फ नितुरना पति तनाने 19 वर्ष निवासी डरौड़ी थाना बरही जिला कटनी और दूजा पति जब्बर 27 वर्ष निवासी बूड़ा थाना रीठी जिला कटनी को गिरफ्तार किया है.

कुबरी निवासी राजू ने बताया कि बीते रविवार को पिता रामपाल सिंह 30-35 नग गाय बैल और चाचा छोटेलाल सिंह के  5-6 गाय बैल लेकर जगल गए थे. जिसमें से पोड़िया नाम के बैल और धौराजी नाम की गाय दोनों का जबड़ा नीचे तरफ से फटा हुआ था. दोनों के मुंह से तेज खून बह रहा है. अब वे अंतिम सांसे गिन रही हैं.

नदियों नालों के किनारे विस्फोटक बिछाकर शिकार करने का प्रयास शिकारियों की टीम कर रही है, लेकिन वन अमले को इस मामले की भनक तक नहीं है. यहां सवाल उठता है कि आखिर वन विभाग का तंत्र कितना मजबूत है? आखिर उन्हें इस मामले की जानकारी क्यों नहीं लगी.

यह भी पढ़ें : Good Bye 2024: जनता से जुड़े प्रमुख निर्णय व कार्य, कैसा रहा मोहन सरकार का बीता साल, जानिए प्रमुख उपलब्धियां

यह भी पढ़ें : CG Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती घोटाले में राजनांदगांव पुलिस का एक्शन, अब तक इतने गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बैंगन की खेती से किसान हुआ मालामाल, जानिए कटनी के संतोष ने कैसे किया ये कमाल

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close