
IPL 2025, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं. यह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा. दोनों ही टीमें वर्तमान में टूर्नामेंट में कठिन स्थिति में हैं और प्लेऑफ़ में अपनी संभावनाओं को जीवित रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में टूर्नामेंट में दो जीत और चार हार के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है. सनराइजर्स के लिए भी लगभग यही कहानी है, जो नौवें स्थान पर संघर्ष कर रहे हैं और मुंबई फ्रैंचाइज़ी की तरह, उन्होंने केवल दो गेम जीते हैं.
Shooting, gymming, training... आणि full-on vibe! 🤩
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
Catch today's #MIDaily for all the action 👉 https://t.co/Z0ifbt4RA0#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/GkwEmV16Y9
कहां खेला जाएगा MI और SRH का मैच? (MI vs SRH Match Time)
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस IPL सीजन का 33वां मैच है. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. जबकि मैच 7:30 खेला जाएगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
The dream has never looked more real ✨
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
Go well in Orange, Smaran 🫶🧡
Ravichandran Smaran | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/AbEysyxm8U
मुंबई की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MI vs SRH Wankhede Stadium, Mumbai Pitch Report)
वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से ही एक ऐसे मैदान के रूप में जाना जाता है, जहां सपाट सतह हाई स्कोर का पीछा करने वाली टीम को सबसे अधिक फायदा देती है. हालांकि पिछला गेम स्कोर का बचाव करने वाली टीम ने जीता था, फिर भी यह दिखा कि इससे बल्लेबाजों को कितनी मदद मिली क्योंकि खेल जारी रहने के साथ विकेट बेहतर होता गया. यहां की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी और यहां काफी रन बनेंगे. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी और दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी.
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (MI vs SRH Weather Report)
वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आगामी मैच के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस समय मुंबई में गर्मी और उमस रहेगी. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और आर्द्रता का स्तर 70% तक पहुंचने की उम्मीद है.
𝘒𝘶𝘤𝘩 𝘯𝘢𝘩𝘪 𝘣𝘢𝘥𝘭𝘢 𝘺𝘢𝘢𝘳... 𝘢𝘢𝘫 𝘣𝘩𝘪 𝘴𝘢𝘣 𝘬𝘶𝘤𝘩 𝘸𝘢𝘪𝘴𝘦 𝘬𝘢 𝘸𝘢𝘪𝘴𝘢 𝘩𝘪 𝘩𝘢𝘪! 💙🥺#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/lYJViyoa9Z
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) हेड टू हेड के आंकड़े (MI vs SRH Head To Head)
आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) में एक ही नाव पर सवार दो टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 के 33वें मैच में आमने-सामने होंगी. उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अंक तालिका में सातवें और नौवें स्थान पर हैं. दोनों टीमों ने अपने छह मैचों में से सिर्फ़ दो जीते हैं, लेकिन अपने सबसे हालिया मैच जीते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों का आमना-सामना 23 बार हुआ है. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं 13 मुकाबले मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं. ऐसे में अभी तक मुंबई का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.
Story of our inseparable duo so far 😂🫂
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
Ishan Kishan | Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/EuGw8ubUDT
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs SRH Key Players)
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने पिछले रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 रन बनाए, जिसमें तिलक वर्मा के 59 रन शीर्ष स्कोर रहे, जिसमें रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने योगदान दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दिल्ली के लिए दरवाजे बंद कर दिए, उन्हें 193 रन पर आउट कर 12 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 245/6 का स्कोर देने के बाद पंजाब किंग्स को हरा दिया था. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक यादगार पारी से SRH को बाधाओं से पार लगाया था. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ एक आतिशी शतक लगाकर आ रहे हैं, जहां उनकी टीम को एक लगभग असंभव जीत भी मिली थी. हालांकि MI के ख़िलाफ़ उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि MI की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के ख़िलाफ़ वे दो-दो बार आउट हुए हैं और चाहर के ख़िलाफ़ 158 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए, तो बाक़ी दोनों के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है. बुमराह के ख़िलाफ़ तो अभिषेक सिर्फ़ 59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
𝙏𝙝𝙪𝙣𝙙𝙚𝙧𝘽𝙤𝙪𝙡𝙩. Middle stump. Yorker. 𝗞𝗔𝗗𝗔𝗞. ⚡💥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/c2Y20pwDvG
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 15, 2025
मुंबई इंडियंस की खतरनाक बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ, हर्षल पटेल सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. 34 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने इस सीजन में पांच मैचों में आठ विकेट लिए हैं और उनकी तेज गति की विविधता उन्हें जीत दिला सकती है. वहीं शीर्ष क्रम में ट्रेविस हेड की आक्रामक शुरुआत महत्वपूर्ण होगी, खासकर वानखेड़े जैसे मैदान पर. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन की फ़िनिशिंग पावर भी देखने को मिल सकती है. मोहम्मद शमी का इस साल का IPL बहुत मिला-जुला रहा है और MI के ख़िलाफ़ यह मैच भी मिला-जुला रह सकता है क्योंकि MI के कुछ बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ तो वह बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों ने उनकी ज़मकर ख़बर भी ली है. रोहित शर्मा शमी के ख़िलाफ़ IPL में तीन बार आउट हो चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. MI के कप्तान हार्दिक भी उनके ख़िलाफ़ तीन बार आउट हो चुके हैं, हालांकि वह शमी पर 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के ख़िलाफ़ शमी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है, जो कि उनके लिए चिंता वाली बात होगी.
कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम के लिए रन और विकेट दोनों ही बनाने की क्षमता रखते हैं. इस सीजन में हार्दिक के लिए विकेट और विकेट दोनों ही बहुत फायदेमंद रहे हैं, जिन्होंने पांच मैचों में दो विकेट प्रति मैच की औसत से दस विकेट लिए हैं.
Travel diaries ft. 𝗜𝘀𝗵𝗮𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝘃𝗹𝗼𝗴𝗴𝗲𝗿 😂 🎥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 15, 2025
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/IifuqCDn6w
MI और SRH संभावित प्लेइंग XI (MI vs SRH Playing XI)
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 MI Playing XI
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: SRH Playing XI
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान) , हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर
यह भी पढ़ें : IPL 2025: पंजाब के किंग्स ने रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में डिफेंड हुआ सबसे कम स्कोर, चहल-नरेन का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : Jabalpur: देखने में छोटे लगे, निशाना बैठाते सटीक! 11 वर्षीय सोहित ने तीरंदाजी में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड