विज्ञापन

Footballer Monkey: शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पहुंचा बंदर! देखिए फुटबॉल से खेलने का वायरल वीडियो

Viral Video of Monkey: इस बंदर की इस हरकत को देखकर जितने मुंह उतनी बातें सुनाई दे रही हैं. कुछ लोग कहते हैं कि बंदर को खेल में रुचि है और वह बॉल से खेलना चाहता है. तो कुछ लोग कहते हैं कि बच्चों के द्वारा दी जाने वाली खाने की चीजों की वजह से बंदर खेल मैदान में आता है. जो भी हो लेकिन बंदर का इस तरह खेल के मैदान में आना और बॉल को कब्जे में करना, वाकई एक दिलचस्प घटना है.

Footballer Monkey: शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पहुंचा बंदर! देखिए फुटबॉल से खेलने का वायरल वीडियो
Viral Video of Monkey: शिवपुरी का वायरल बंदर

Viral Video of Monkey in Shivpuri: शिवपुरी शहर में मौजूद बच्चों के खेलने का मैदान पोलो ग्राउंड (Polo Ground) इन दिनों एक बंदर (Monkey) की वजह से खासा चर्चा में बना हुआ है और यह नटखट बंदर शिवपुरी में बहुत फेमस हो रहा है. यह बंदर बच्चों के बीच खेल के मैदान में पहुंचता है. उनके खेलने की बॉल हाथ पकड़ कर उसे कब्जे में कर लेता है और फिर काफी देर तक उसे लौटता नहीं है. खेल के मैदान में बच्चों की बॉल पर कब्जा करने वाले इस बंदर को जब तक बच्चे कुछ खाने की चीज नहीं देते तब तक वह बॉल वापस नहीं करता और अगर उससे बॉल छीन ली जाती है, तो वह नाराज हो जाता है और काटने के लिए दौड़ता है.

हर दिन मैदान में पहुंचता है बंदर

अब तक यह बंदर 2-3 बच्चों को घायल भी कर चुका है. खबर इसलिए दिलचस्प है, क्योंकि बच्चे खेल के मैदान में रोज खेलने आते हैं बच्चों से कुछ खाने की चीज हासिल करने के लिए या फिर क्रिकेट या फुटबॉल की बॉल से खेलने में रुचि के चलते यह बंदर खेल के मैदान में बच्चों के बीच हर रोज पहुंचता है. शिवपुरी के पोलो ग्राउंड खेल मैदान से सामने आ रही इस तरह की तस्वीर इन दिनों शिवपुरी में चर्चा में बनी हुई है.

Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के साथ मंडला को CM ने दिया 232 करोड़ का बड़ा तोहफा, बदलेगी जिले सूरत

इसे बंदर का खाना प्रेम कहिए या खेल प्रेम, अब यह तो बंदर ही जान सकता है कि उसकी रुचि किसमें है. लेकिन उसकी फनी हरकतें सबकों लुभा रही हैं.

MI vs SRH: वानखेड़े में मुंबई vs हैदराबाद की टक्कर, कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

इस बंदर की इस हरकत को देखकर जितने मुंह उतनी बातें सुनाई दे रही हैं. कुछ लोग कहते हैं कि बंदर को खेल में रुचि है और वह बॉल से खेलना चाहता है. तो कुछ लोग कहते हैं कि बच्चों के द्वारा दी जाने वाली खाने की चीजों की वजह से बंदर खेल मैदान में आता है. जो भी हो लेकिन बंदर का इस तरह खेल के मैदान में आना और बॉल को कब्जे में करना, वाकई एक दिलचस्प घटना है, जिसे जो भी देख रहा है, सुन रहा है, वह हैरान है. शिवपुरी में रातों-रात यह नटखट बंदर फेमस हो चुका है.

यह भी पढ़ें : Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Shanti Vahan: अंतिम यात्रा पर ले जाने वाले वाहन की सांसें वर्षाें से बंद! अजंड में कैसे मिलेगा 'मोक्ष'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close