
Amit Shah In Neemuch CRPF Foundation Day : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस मध्य प्रदेश के नीमच में आज 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस खास मौके को लेकर जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं, स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी मौजूदगी रहेगी. शाह बुधवार की देर रात को नीमच पहुंच चुके हैं. आज वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सीआरपीएफ स्थापना दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था. इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है. नीमच की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखती है. नीमच नगर को सीआरपीएफ की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है.
27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया. सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है. आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है.
ये भी पढ़ें
आठ टुकड़ियों की होगी परेड
समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी. इस अवसर पर गृहमंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को गैलेन्टरी मेडल्स प्रदान करेंगे. कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. 'शहीद स्थल' पर गृहमंत्री शाह बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गृहमंत्री शाह शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ संवाद भी करेंगे.
जवानों से भी करेंगे बातचीत
शाह परेड के बाद गृहमंत्री सैनिक सम्मेलन (दरबार) में भाग लेंगे, जहां बल के जवान अपनी समस्याएं और सुझाव साझा कर सकेंगे. इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति रहेगी. दोपहर बाद अमित शाह माउंट आबू के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें Commander Encounter: कमांडर सहित दो खूंखार नक्सली ढेर, बुरगुम के जंगल में हुआ एनकाउंटर