विज्ञापन

कफ सिरप कांड: CM ने तमिलनाडु सरकार पर लगाया सहयोग न करने का आरोप, कांग्रेस के रवैये पर बोले- राहुल गांधी चेन्नई जाकर दें धरना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमिलनाडु सरकार पर कफ सिरप कांड में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तमिलनाडु सरकार को कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए.

कफ सिरप कांड: CM ने तमिलनाडु सरकार पर लगाया सहयोग न करने का आरोप, कांग्रेस के रवैये पर बोले- राहुल गांधी चेन्नई जाकर दें धरना

Cough Syrup Children Death: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में तमिलनाडु में डीएमकी की स्टालिन सरकार पर ढंग से सहयोग करने का आरोप लगाया है. बता दें कि कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स चेन्नई में स्थित है, जहां कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाई जाती है. इसी को पीने से बच्चों की किडनी (गुर्दा) खराब हुई है, जिस वजह से उनको जान गंवानी पड़ी है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि कांग्रेस को तमिलनाडु जाकर धरना देना चाहिए कि यह दवाई चेन्नई में कैसे बन गई?

सीएम डॉ यादव गुरुवार को नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंचे थे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती उन बच्चों से मुलाकात की, जो कफ सिरप पीने के बाद से भर्ती हैं. उनकी किडनी में संक्रमण हो गया है.

तमिलनाडु सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां कफ सिरप बनी थी, वहां के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार और अधिकारी हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं. हमारी तरफ से भी रैंडम सैंपल जांच होनी चाहिए. हमारी तरफ से गलतियां हुईं तो हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया और वो डॉक्टर जिसकी पत्नी के नाम से मेडिकल स्टोर था, वो इसी दवाई को ही लिखते थे. हमने ऐसे कुछ कारणों से उन पर भी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मानवी दृष्टिकोण के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से हमने पूरी व्यवस्था की, क्योंकि ये बच्चे हमारे ही हैं. ये कंपनी जहां पर दवाइयां बनाती है, वहां की सरकार ठोस कदम उठाए और उचित कार्रवाई करे.

दवाई बनाने वाली कंपनी की गलती

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि बच्चों की मौत के मामले में हम किसी को छोड़ने वाले नहीं है. सीएम ने बताया कि मूल रूप से इलाज के दौरान दी गई दवाई की गलती है, जो मैन्युफैक्चरिंग मिस्टेक है. जैसे मैन्युफैक्चरिंग रिपोर्ट तमिलनाडु से आई, वैसे ही उस दवाई को मध्य प्रदेश में बैन कर दिया.

#WATCH | Tamil Nadu: Special Investigation Team (SIT) from Madhya Pradesh takes Sresan Pharma owner S Ranganathan from Metropolitan Magistrate Court in Saidapet to Chennai airport.

S Ranganathan has been arrested in connection with the death of children linked to cough syrup. pic.twitter.com/jnxEiCBIIB

— ANI (@ANI) October 9, 2025

क्या राहुल गांधी तमिल सरकार के खिलाफ जा सकते हैं?- सीएम

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग इस मामले पर बात कर रहे हैं तो वह तमिलनाडु जाकर देखें, उन्हें वहां धरना देना चाहिए. उन्हें तमिलनाडु की सरकार से सवाल करना चाहिए कि यह कफ सिरप वहां कैसे बनी? तमिल सरकार ने फार्मा कंपनी को लाइसेंस कैसे दिया और उसको दोबारा लाइसेंस बिना जांच के कैसे रिन्यू हो गया? सीएम ने कांग्रेस के रवैये को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता और राहुल गांधी तमिलनाडु जाकर स्थिति देखें और वहां की सरकार के खिलाफ जाएं. हम तो कफ सिरप से प्रभावित हैं. हमारे बच्चों की जान गई है. हम मामले में ठोस कार्रवाई कर रहे हैं और किसी भी हालत में किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं.

#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On the candle march being taken out against the deaths due to Coldrif Cough Syrup, Congress leader Digvijaya Singh says, "Our demand is that the (state's) Health Minister should resign..." pic.twitter.com/6ykv60BvA3

— ANI (@ANI) October 9, 2025

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

मध्य प्रदेश में जहरीली सिरफ से हुए बच्चों की मौत को लेकर आम लोगों के अलावा विपक्षी पार्टियों में भी काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. हाल ही में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि के रूप में कैंडल मार्च निकाला. जिसमें आम लोगों के अलावा काफी लंबी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीड़ित परिवार को हिम्मत देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया.

अब तक 23 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है, जिसमें अकेले छिंदवाड़ा जिले के 21 बच्चे शामिल हैं और बैतूल के 2 बच्चे हैं. इसके जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने चेन्नई में कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक और जहरीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close