विज्ञापन

MP Anganwadi: बच्चों के 'निवाले में घोटाला', कई गुना दाम में हुई बर्तन खरीदी, करप्शन का CG कनेक्शन

MP Anganwadi Scam: मध्य प्रदेश में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस बार आंगनवाड़ी में बर्तन खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है. इसकी गूंज सदन में भी सुनाई दी थी. आइए जानते हैं इस मामले में क्या कुछ है. कैसे बाजार की तुलना में कई दाम चुकाकर खरीदी हुई है.

MP Anganwadi: बच्चों के 'निवाले में घोटाला', कई गुना दाम में हुई बर्तन खरीदी, करप्शन का CG कनेक्शन
MP Anganwadi Scam: बर्तन खरीदी में घपला

MP Anganwadi: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों (MP Anganwadi Centers) के लिये बर्तन खरीदी में भ्रष्टाचार सामने आया है, सरकारी अफसरों ने खुले बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध बर्तनों जैम पोर्टल से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदा. जिस करछुल से आंगनवाड़ी के बच्चों को खाना परोसा जा रहा है, अगर उसकी कीमत 335 रूपये हो तो चौंकियेगा मत, क्योंकि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अफसरों ने ये कारनामा कर दिखाया है. यहां खुले बाजार में कम कीमत में उपलब्ध बर्तनों को जैम (GEM Portal) पोर्टल से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया. कांग्रेस विधायक (Congress MLA) प्रताप ग्रेवाल ने ये मुद्दा सदन में उठाया था, जिसका पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में जवाब दिया था.

पहले देखिए भ्रष्टाचार के बर्तनों की खनक

MP Anganwadi Scam: बर्तन खरीदी में घोटाला

MP Anganwadi Scam: बर्तन खरीदी में घोटाला
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये स्टील की एक थाली 610₹ में ख़रीदी गई जबकि खुले बाज़ार में सबसे मंहगी थाली 150₹ की है 
स्टील की एक ग्लास 162₹ में खरीदा गया बाज़ार में यह 25₹ में उपलब्ध है. स्टील का चम्मच 38₹ प्रति नग के हिसाब से खरीदा, बाजार में 10₹ की है. स्टील की करछुल 335₹ में एक ख़रीदी गई बाजार में 30₹ -50₹ तक की करछुल उपलब्ध है
कंटेनर 993₹ में एक लिया गया जबकि 150₹ किलो में है. स्टील का जग 247₹ प्रति नग के हिसाब के खरीदा गया, बाजार में जग की कीमत 150₹ है. बाल्टी 1000₹ में एक खरीदी गई , बाजार में 300₹ किलो है.

MP Anganwadi Scam: बर्तन खरीदी में घोटाला

MP Anganwadi Scam: बर्तन खरीदी में घोटाला

सिंगरौली में आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये बर्तन की खरीदी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित जय माता दी कॉरपोरेशन से की गई. अगर अफसर सिंगरौली, रीवा या भोपाल से सामान खरीदते तो शायद भ्रष्टाचार न होता.

बर्तन दुकान से आगनवाड़ी केंद्रों के लिये जो टेंडर डाले गए और सामान खरीदे गए उसमें 5 गुना अधिक तक रेट डाले गए जो कहीं न कहीं बड़े घोटाले का संकेत है यानी एक बड़ा घोटाला है.

आंगनवाड़ी के आसपास गंदगी का अंबार, बच्चे हो रहे हैं बीमार, जानिए नगर पालिका में क्यों नहीं सुन रही गुहार

MP Anganwadi Scam: आंगनवाड़ी में मौजूद बच्चे

MP Anganwadi Scam: आंगनवाड़ी में मौजूद बच्चे

मंत्री ने क्या दिया था जवाब?

विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह भी बताया कि रीवा संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है और जांच के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी सिंगरौली को निलंबित किया गया. सामग्री प्रदाय की प्रक्रिया जारी है और भुगतान रोक दिया गया है.विपक्ष ने सवाल उठाया तो सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा मंत्री जी ने सदन में जवाब दिया है कार्रवाई होगी.

MP Anganwadi Scam: सदन में प्रस्तुत कागज

MP Anganwadi Scam: सदन में प्रस्तुत कागज

जनवरी 2025 में आगनवाड़ी केंद्र के लिये बर्तन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे, करीब 4 करोड़ 98 लाख में  खरीदी की जानकारी समाने आई, EOW ने मामला दर्ज किया, अब विधानसभा में मंत्री ने लिखित जानकारी दी है.

आंगनवाड़ियों में बच्चों के पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने, कुपोषण से बचाने उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिये भोजन दिया जाता है. लेकिन अफसरों ने इसमें भी भ्रष्टाचार का रास्ता ढूंढ ही लिया, जबकि इनके ऊपर नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने की जिम्मेदारी थी.

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi News: जर्जर भवन में चल रहा आंगनबाड़ी, बच्चों के सिर पर मंडरा रहा खतरा। Latest । NDTV

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन ने मनाया जन्मदिन, देखिए क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें : Indore: महू जामगेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चैत्र नवरात्रि पर इन ट्रेनों का रहेगा हाल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close