
Happy Birthday CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कुष्ठ रोगियों के साथ अपना जन्मदिन (Birthday) मनाया. सीएम ने कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा तथा फल, खाद्य सामग्री, वस्त्र और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की. वहीं उनको देशभर से शुभकामनाएं मिलीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किए गए नवाचारों से प्रदेशवासियों का जीवन बेहतर हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही कामना है कि ईश्वर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दीर्घ और स्वस्थ जीवन प्रदान करें और वे जन सेवा में इसी प्रकार निरंतर सक्रिय रहे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केंद्रीय मंत्री शाह ने बाबा महाकाल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की है. इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, यही कामना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रीगण का आभार माना.
सेवा में समर्पित प्रत्येक क्षण अविस्मरणीय रहेंगे...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 25, 2025
आज भोपाल में स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में माँ ने सिर पर स्नेह से हाथ रखा तो मुझे मेरी पूज्य माताजी के आशीष का आभास हुआ। माताओं का आशीर्वाद सदैव मिलता रहे, यही कामना है। pic.twitter.com/fQKWab4DNx
सेवा और एकता की भावना सर्वोपरि : CM
आज जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में आने का अवसर मिला. यहां आत्मिक संतोष है और किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े होने की प्रेरणा मिलती है.
सेवा और एकता की भावना सर्वोपरि...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 25, 2025
आज जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में आने का अवसर मिला। यहां आत्मिक संतोष है और किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े होने की प्रेरणा मिलती है। pic.twitter.com/lIBTt23Z3J
सीएम ने आगे कहा कि रोग होना न होना, हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसे जीना है ये हमारे हाथ में है. आज यहां भाई-बहनों का उत्साह, हिम्मत एवं जोश देखकर जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण उत्पन्न हुआ है. कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए हम मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं. प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सुखी, सुरक्षित एवं सक्षम हो; यही हमारा ध्येय है.
यह भी पढ़ें : Dhar: सफाई कर्मचारियों के वेतन पर बवाल! शुरू हुई हड़ताल, सैलरी नहीं मिलने से हो रहे हैं परेशान
यह भी पढ़ें : Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में बेटियों का जलवा, 12वीं में तीनों स्ट्रीम की टॉपर, इनाम का ऐलान
यह भी पढ़ें : Indore: महू जामगेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चैत्र नवरात्रि पर इन ट्रेनों का रहेगा हाल्ट