Madrasas Can't enroll non-Muslim children: मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने मदरसों (Madhya Pradesh Madarsah Board/Taleem Ghar) को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि गैर मुस्लिम बच्चों (non-Muslim children) को मदरसे में दाखिला लेने और उन्हें तालीमी शिक्षा के लिए बाध्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार के फैसले का BJP नेताओं ने स्वागत किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने इस पर आपत्ति जताई है. एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “यह सरकार का स्वागत योग्य निर्णय है. यह बात बिलकुल सही है कि किसी दूसरे धर्म का बच्चा, दूसरे धर्म की पढ़ाई क्यों करे. गैर मुस्लिम बच्चा, इस्लाम की पढ़ाई क्यों करे. यह बात मदरसा प्रशासन को भी समझनी चाहिए.”
Bhopal: Minister of Sports and Youth Welfare Vishwas Sarang says, "...It is absolutely correct that a child of one religion should not necessarily study the religion of another. The madrasa administration should understand this as well. However, it is also true that Congress… pic.twitter.com/q6DnruagFb
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, “समाज के हित में सरकार जो भी फैसला करेगी, उस अच्छे निर्णय का विरोध कांग्रेस करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भगवा आतंकवाद बोलकर पूरी दुनिया में सनातन को बदनाम करते हैं. राहुल गांधी संसद में हिंदुओं को हिंसक बताते हैं. मणिशंकर अय्यर जैसे नेता पाकिस्तान परस्ती की बात करते हैं और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. देश में यह नहीं चलेगा.”
Bhopal, MP: MLA Rameshwar Sharma, reacts to the Madhya Pradesh government's strict directive to madrasas, says, "We welcome the decision of the Madhya Pradesh government... If Islamic teachings are being imparted in madrasas, why should Hindu children attend them?" pic.twitter.com/mvcmrZ2JYQ
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
इस्लाम की पढ़ाई हिंदू धर्म के बच्चे क्यों करें: BJP MLA
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “मदरसों में इस्लाम की तालीम दी जा रही है तो वहां हिंदू धर्म के बच्चे क्यों जाएं. इस्लाम की पढ़ाई हिंदू धर्म के बच्चे क्यों करें? शिक्षा के लिए सरकार के विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय पर्याप्त है. हिंदू समाज के बच्चे मदरसों में शिक्षा के लिए क्यों जाएं? हमारा मानना है कि सरकार को मदरसों को दिया जा रहा अनुदान बंद कर देना चाहिए.”
Bhopal, MP: Congress MLA Arif Masood reacts to the Madhya Pradesh government's strict directive to madrasas, says, "...Everyone has the right to education. Parents will choose where to send their children... Why should there be fear about studying in madrasas?" pic.twitter.com/ranxdrCKUt
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
मदरसे में पढ़ने से डर क्यों है: कांग्रेस MLA
मदरसों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर सियासत जोर पकड़ रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा की सभी को आजादी है. अभिभावक जहां चाहेंगे अपने बच्चों को वहां पढ़ाएंगे. मदरसे में पढ़ने से डर क्यों है? बड़े-बड़े महापुरुष मदरसों से पढ़कर निकले हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि मदरसे और मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूल, जिन्हें राज्य से धन प्राप्त होता है, वे बच्चों को "तालीमी शिक्षा" का हिस्सा बनने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. राज्य सरकार ने मदरसा बोर्ड के तहत संचालित स्कूलों में नामांकित गैर-मुस्लिम बच्चों का सर्वेक्षण करने का भी निर्णय लिया है। यह एनसीपीसीआर की सिफारिश के बाद हुआ है.
यह भी पढ़ें : MP Govt: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गैर मुस्लिम बच्चों तालीमी शिक्षा के लिए बाध्य नहीं करेंगे मदरसे
यह भी पढ़ें : MP Madarsa Board: एमपी के इस जिले में 56 मदरसों की मान्यता की गई समाप्त, स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : रेशम से समृद्धि योजना: MP में सिल्क से दवाईयां बनाने का काम शुरु, क्रीम-बैंडेज से लेकर ये बनेगा
यह भी पढ़ें : लाडली बहनों ने बुधनी में शिवराज सिंह को बांधी राखी, केंद्रीय मंत्री ने कहा-गांव में भी शुरू होगी ये योजना