विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2023

BJP का भ्रष्टाचार हटने से दोगुना हो जाएगा बजट... कांग्रेस का दावा- पूरे होंगे वचन पत्र के वादे

भोपाल में वचन पत्र जारी किए जाने के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय के बीच हंसी-मजाक और बहस पर ग्वालियर चंबल के कांग्रेस प्रभारी और प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 'अच्छी केमिस्ट्री' है.

BJP का भ्रष्टाचार हटने से दोगुना हो जाएगा बजट... कांग्रेस का दावा- पूरे होंगे वचन पत्र के वादे
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि BJP का भ्रष्टाचार हटने से राज्य का बजट दोगुना हो जाएगा

Gwalior News : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को लेकर कई वादे किए गए हैं. ग्वालियर चंबल के कांग्रेस प्रभारी और प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने वचन पत्र जारी होने के बाद ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा, 'हमने वचन पत्र में जो वादे किए हैं वे सभी वादे पूरे किए जाएंगे और पूरे 5 साल तक भय मुक्त वातावरण प्रदेश में बनाएंगे. केंद्र में भी 2024 में चुनाव है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है उसे हम कम करने का प्रयास करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'यह भ्रष्टाचार, जो 50 प्रतिशत से अधिक है, यह हटेगा तो हमारे पास बजट भी दोगुना हो जाएगा और उसका उपयोग कर हम अपनी योजनाओं को पूरा करेंगे.' सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक में जनता से जो वादे किए थे उनका 99 प्रतिशत पूरा किया है. राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य है जो एक नहीं कम से कम 25 चीजों में देश में नंबर-1 है. छत्तीसगढ़ में हमने ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदा है जिसमें केंद्र ने भी कई अड़ंगे लगाए लेकिन हमने अपने वादे को पूरा किया. 

यह भी पढ़ें : ग्वालियर की डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, किया पुतला दहन

'भ्रष्टाचार खत्म कर बढ़ाएंगे राज्य की आय'

सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'राजस्थान में 2000 यूनिट बिजली मुक्त दी है, ओल्ड पेंशन योजना को पूरा किया है और हमारी सरकार बनेगी तो हम जातिगत जनगणना भी करेंगे.' भाजपा सरकार की ओर से मध्य प्रदेश का खजाना खाली किए जाने के सवाल पर सुरेंद्र सिंह ने कहा,

'मध्य प्रदेश और केंद्र में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. हम उसे खत्म करके राज्य की आय बढ़ाएंगे और जो रुपए आएंगे वे विकास कार्यों में लगेंगे और हमारी योजनाएं भी पूरी होंगी.' 

कब आएगी कांग्रेस की अगली सूची? 

भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमणि से उम्मीदवार बनाए जाने पर रविंद्र सिंह तोमर का टिकट काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा,

'हम ऐसा कोई उलटफेर करने वाले नहीं हैं और मेरी चुनौती है कि नरेंद्र तोमर की इस बार दिमणि विधानसभा से जमानत जब्त होगी.'

कांग्रेस पार्टी की अगली सूची के सवाल पर उन्होंने कहा, 'बाकी बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों का मंथन किया जा रहा है और जल्दी ही सभी प्रत्याशियों की स्क्रूटनी हो जाएगी. संभवत कल शाम तक हम प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.' 

यह भी पढ़ें : PM Modi Visit Gwalior: 21 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि!

'दिग्विजय कमलनाथ के बीच अच्छी केमिस्ट्री'

भोपाल में वचन पत्र जारी किए जाने के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय के बीच हंसी-मजाक और बहस पर उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी केमिस्ट्री है और अगर कोई बात भी है तो उनके अंदर हिम्मत है कि वह सबके सामने मंच पर बात साझा करते हैं. बीजेपी और उनके नेताओं की तरह महलों और कमरों में जाकर साजिश नहीं रचते हैं. कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी की पार्टी नहीं है. कांग्रेस में लोकतंत्र है. हम सब एक हैं और अपनी बात रखने के बाद भी एकमत होकर निकलते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close