Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में अजीब तरह का माहौल बना हुआ है, इस यात्रा का मकसद उस माहौल के खिलाफ लोगों को न्याय दिलाने का है.
उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में केंद्रीय एजेंसी के जरिए दबाव की राजनीति की जा रही है और इसके जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने का काम हुआ है. इसके साथ ही पायलट ने कहा कि इन दस वर्षों में संस्थाओं को खोखला करने का काम किया गया है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आएंगे, उन्हें इसका भरोसा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरान वे पार्टी के नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शुक्रवार को होने वाली पार्टी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.
सुना जाएगा लोगों का दुख-दर्द
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 से हो रही है. इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा केरल से कश्मीर तक साढ़े चार हजार किमी की हुई थी. अब मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगी. इसके लिए मणिपुर सरकार ने आंशिक अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक ना होकर जनता के बीच जाकर लोगों के दुख-दर्द को सुनने की है. ये यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.
सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 से 6 दिन छत्तीसगढ़ में रहेगी. कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ आम जन इस यात्रा से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पैदल हुई थी, लेकिन यह यात्रा हाइब्रिड रहेगी. इस यात्रा को बस और पैदल दोनों तरीके से पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh News : दो दशकों से विष्णु देव साय के साथ कर रहे काम, अब आकाश को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें - CM साहब ! क्या ये है करप्शन पर 'जीरो टॉलरेंस'? भ्रष्टाचार के आरोपी बने OSD