विज्ञापन

MP News: सालों पहले बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, आम नागरिकों को नहीं मिल रहा स्वच्छ भारत का लाभ 

Public Toilet Problem: उमरिया में स्वच्छ भारत मिशन का पूरा लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. सालों पहले बने सामुदायिक शौचालयों में ताला लगा हुआ है. इसके पीछे करोड़ों रुपए खर्च हो गए, लेकिन आम नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

MP News: सालों पहले बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, आम नागरिकों को नहीं मिल रहा स्वच्छ भारत का लाभ 
लोगों को नहीं मिल रहा सामुदायिक शौचालय का लाभ

Latest news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत बने शौचालय ताले के पीछे कैद है... सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर इनका निर्माण तो करवा लिया, लेकिन इनका संचालन और देखरेख पंचायत नहीं करवा पा रहीं है. हर साल कागजों में फोटो खींचकर पंचायतों को ओडीएफ घोसित करने का खेल खेला जा रहा है. हकीकत में स्थिति यह है कि जिले की तीनों विकासखंड में सामुदायिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय (Community Toilet) उपयोग लायक नहीं है. कई पंचायत में निस्तार के लिए पानी का इंतजाम नहीं किया गया, शोकपिट गड्ढे, बिजली, पानी टंकी जैसी बुनियादी सुविधाएं गायब है. किसी को हकीकत न पता चले, इसके लिए इन्हें ताला लगा दिया गया है. 

शौचालय पर लगा ताला

शौचालय पर लगा ताला

ग्रामीणों ने बताया सच

सरकारी अधिकारियों ने जिले में सामुदायिक शौचालय बनाने के नाम पर केवल सरकारी बजट के साथ खिलवाड़ किया है. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय की बिल्डिंग बनाकर अधिकारियों ने बाहर से रंग-रोगन का काम भी कराकर उसमें ताला लगा दिया गया है, शौचालय में न तो टंकी लगाई गई और न ही लाइट लगाई गई है. ताला लगा होने से इसका उपयोग भी हम नहीं कर पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh में नया विकास मॉडल! एक साल पहले बने यूरिनल की हो गई नीलामी, क्या है पूरा मामला

जांच की बात कह रहे पंचायत सीईओ

प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों को घर-घर शौचालय के साथ ही सार्वजनिक स्वच्छता का भी विकल्प गांव में मिले. इसलिए सरकार ने गांव के मुख्य गली मोहल्लों और हाट बाजार में निस्तार के इंतजाम करवाये हैं. लेकिन, पंचायतों ने केवल अधोसंरचनात्मक ढांचा खड़ा कर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, मामला उजागर होने पर जिला पंचायत सीईओ पंचायत में बने शौचालयों का सत्यापन कराकर जांच की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- प्याज ने रुलाया, टमाटर के भाव हुए लाल, ऐसा है सब्जियों के दामों का हाल, एक वक्त का खाना भी...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Gwalior का ये स्टेडियम माना जाता है Cricket का 'तीर्थ', मिट्टी को माथे पर लगाने हैं कई नए जमाने के क्रिकेटर
MP News: सालों पहले बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, आम नागरिकों को नहीं मिल रहा स्वच्छ भारत का लाभ 
Kundeshwar Dham Wall Tikamgarh NDTV News Impact Collector and SDM Active
Next Article
NDTV Impact: कुंडेश्वर धाम में नदी के चारों ओर बनाई गई बाउंड्री, जानें-क्या था पूरा मामला
Close