विज्ञापन

MP News: गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर ने पत्तल पर खाया खाना, बच्चों ने बताई ये गंभीर समस्या

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में रविवार को कोलुआ में एक अलग रूप देखने को मिला. दरअसल, यहां गणतंत्र दिवस के ठीक बाद यहां के कलेक्टर यहां के स्कूल पहुंचे और स्कूल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर ने अपने मातहत अफसरों के साथ मिड डे मील का भोजन छात्रों के संग खाया. 

MP News: गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर ने पत्तल पर खाया खाना, बच्चों ने बताई ये गंभीर समस्या

Republic day parade 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashok Nagar)  कलेक्टर के साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी ध्वजारोहण के बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोलुआ पहुंचे, जहां मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के कार्यक्रम में शामिल होकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी (Shubhash Kumar Dwivedi) और एसपी विनीत जैन (Vineet Jain) ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर पत्तल पर खाना खाया.

इस दौरान अपने बीच जिले के मुखिया के साथ सामान्य व्यक्ति जैसे माहौल मिलने के बाद स्कूली बच्चों ने कलेक्टर से कहा कि सर विद्यालय में पानी की बहुत समस्या है, जिसके चलते उनको स्कूल में पीने के पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है. वहीं, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से गांव तक कि सड़क की परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि बारिश के समय में गांव से सड़क तक पहुंचने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और जिला पंचायत सीईओ नेहा जैन ने ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से सुना.

कलेक्टर ने तीन दिन में समस्या हल करने के दिए निर्देश

इसके बाद कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की पीड़ा को सुनते ही दो से तीन दिन में स्कूल परिसर में हैंडपंप लगबाने की बात कही और कहा कि किसी भी स्कूल में बच्चों को ऐसी समस्या नही आने दी जाएगी. वहीं, सड़क की समस्या के मामले में जिला पंचायत सीईओ नेहा जैन को प्लान तैयार कराकर जल्द कार्रवाई करने को कहा.

यह भी पढ़ें- Congress Mhow Rally: महू रैली को लेकर क्या है कांग्रेस का तगड़ा प्लान? निशाने पर दो दिग्गज

जिला मुख्यालय से नजदीक ऐसे हालात

हालांकि, जिला मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर स्थित गांव की बदतर हालत को देख कर यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर  अधिकारी व कर्मचारियों की नजर कहां है. जब जिला मुख्यालय से लगी हुई पंचायत में ऐसे हालात है कि बच्चों व ग्रामीणों को कलेक्टर को अपनी परेशानी बतानी पड़ रही, तो अन्य पंचायतों में कैसे हालात होंगे?

यह भी पढ़ें- 'पंडित जवाहरलाल नेहरू के संविधान को जलाया गया...' दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close