विज्ञापन

MP Weather Update: एक बार फिर ठंड से कांपेगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके कारण राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है.

MP Weather Update: एक बार फिर ठंड से कांपेगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Rain Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर सर्दी से कांपने वाला है. जनवरी के अंत तक ठंड कुछ दिनों के लिए लौट आएगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी. राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, कटनी सहित कई जिलों में भी मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर भारत और यूपी में दो सिस्टम एक्टिव हैं. साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी असर दिखा रहा है. इसी वजह से राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है.

साथ ही आईएमडी (IMD) ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है और 23 और 24 को एमपी में  एमपी में मावठा गिरने की संभावनाएं हैं, यानी राज्य में हल्की वर्षा हो सकती है. बारिश का अलर्ट ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले को लेकर ज्यादा है.

गिर सकता है न्यूनतम तापमान

आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कई जिलों में गुरुवार शाम को बादल छाए रहने की संभावना है. आज सुबह मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरा दिखा. ग्वालियर, टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर और निवाड़ी में कोहरा रहा. साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा.

जनवरी के बचे हुए दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश जैसा मौसम बना रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी कम रहेगा. इससे लग रहा है कि मध्य प्रदेश में ठंड की जल्दी विदाई नहीं होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Dewas: गुप्त नवरात्रि में खुली माता टेकरी की दान पेटी, इतने लाख का आया चढ़ावा; विदेशी मुद्रा का भी मिला दान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close