विज्ञापन

Dewas: गुप्त नवरात्रि में खुली माता टेकरी की दान पेटी, इतने लाख का आया चढ़ावा; विदेशी मुद्रा का भी मिला दान

देवास स्थित माता टेकरी पर गुप्त नवरात्रि के अवसर पर दान पेटी खोली गई. इसमें 14 लाख 79 हजार 232 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण मिले. इसके अलावा विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई, जिसमें नेपाल, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और ओमान की मुद्राएं शामिल हैं.

Dewas: गुप्त नवरात्रि में खुली माता टेकरी की दान पेटी, इतने लाख का आया चढ़ावा; विदेशी मुद्रा का भी मिला दान

गुप्त नवरात्रि के अवसर पर देवास स्थित माता टेकरी पर स्थित मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की दान पेटी खोली गई. समिति की उपस्थिति में दान पेटी की विधिवत गणना बुधवार शाम को संपन्न हुई. गणना के दौरान दान पेटी से कुल 14 लाख 79 हजार 232 रुपये नकद (नोट एवं सिक्कों के रूप में) प्राप्त हुए. इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा बहुमूल्य आभूषण एवं विदेशी मुद्रा भी अर्पित की गई.

दान पेटी से प्राप्त सामग्री में एक सोने जैसी अंगूठी, चांदी जैसी दो जोड़ी छोटी पायल, एक छोटा चांदी जैसा स्वस्तिक, दो छोटी चांदी जैसी अंगूठियां, एक चांदी जैसा माताजी का ठप्पा और एक चांदी जैसा आधा हाथ बना छोटा प्रतीक शामिल है.

विदेशी मुद्रा भी आई

इसके साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं की आस्था भी दान पेटी में देखने को मिली. दान पेटी से नेपाल के 10 रुपये के दो नोट, 5 रुपये का एक नोट और 1 रुपये का एक नोट, यूएई का एक सिक्का, ऑस्ट्रेलिया का एक सिक्का और ओमान का 50 बैसा का एक सिक्का भी प्राप्त हुआ.  दान पेटी की गणना की प्रक्रिया देवस्थान समिति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ पूरी की गई. समिति द्वारा प्राप्त समस्त राशि एवं सामग्री का विधिवत रिकॉर्ड तैयार कर नियमानुसार सुरक्षित किया गया.

ये भी पढ़ें- BJP नेता ने नौकरी लगवाने के नाम पर लिए 16 लाख रुपये! पीड़ित ने SP से शिकायत कर लगाए आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close