विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम यादव ने शुरू की मुहिम, इस बार उज्जैन में होगा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

Investors Summit: समिट में गारमेंट, टेक्सटाइल, फूड-प्रोसेसिंग के जरिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे. इन सभी के क्लस्टर को भी स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा चल रही है.

प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम यादव ने शुरू की मुहिम, इस बार उज्जैन में होगा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

Madhya Pradesh Investors Summit 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मोहन सरकार निवेश बढ़ाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट (Invester Summit) का आयोजन मार्च में प्रस्तावित किया गया है. ग़ौरतलब है कि एक और दो मार्च को मोहन सरकार उज्जैन में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सोमवार की शाम कई उद्योगपतियों से भी मुलाक़ात करेंगे. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से मुलाक़ात के दौरान प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर और संभवतः इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने को लेकर चर्चा कर सकते हैं. प्रदेश में पहली बार आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से बाहर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा.

इन सेक्टरों पर होगा मुख्य फोकस

इन्वेस्टर समिट में पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर पर मुख्य फोकस रहेगा. प्रदेश में पर्यटन में विस्तार को लेकर अपार संभावनाएं को लेकर लगातार काम भी कर रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में पर्टयटन वाले इलाकों में निवेश बढ़ाकर रोज़गार बढ़ाने की संभावना की दिशा में सरकार काम कर रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश को किसान प्रधान प्रदेश भी माना जाता है. यहां के गेहूं की देश और दुनिया में काफ़ी डिमांड में रहती है. ऐसे में कृषि क्षेत्र में भी निवेश पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में उद्योग इकाई स्थापित करने को लेकर भी उद्योगपतियों से चर्चा संभव है. इसके साथ ही क्लस्टर स्थापित करने को लेकर भी सरकार प्रयास कर रही है. इस समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य के साथ स्थानीय निवेशक भी भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए MP और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू, दो दशक से लंबित था मामला
 

ग्वालियर के तर्ज़ पर उज्जैन में भी लगेगा व्यापार मेला

समिट में गारमेंट, टेक्सटाइल, फूड-प्रोसेसिंग के जरिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे. इन सभी के क्लस्टर को भी स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा चल रही है. उज्जैन में इस बार ग्वालियर के तर्ज़ पर उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला की व्यापक तैयारियां भी की जा रही है. व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की दुकानें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी मेले में सहयोग किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-राज्यसभा में बाकी हैं सवा 2 साल, क्या फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? सुनें जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close