विज्ञापन

PM मोदी सुशासन दिवस पर आएंगे MP, 'अटल जयंती' को लेकर CM मोहन ने बताया ये प्लान

Achievements of MP Government: सीएम मोहन ने कहा कि किसानों के लिए बिजली और पानी की उपलब्धता हमारा लक्ष्य है. 'नदी जोड़ो अभियान' के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, साथ ही अस्थाई बिजली कनेक्शन वाले किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं.

PM मोदी सुशासन दिवस पर आएंगे MP, 'अटल जयंती' को लेकर CM मोहन ने बताया ये प्लान

Good Governance Day: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 दिसंबर गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मोहन ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती (Birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee) के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपस्थिति में प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का नदी जोड़ो का सपना अब साकार होने जा रहा है. नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश के 11 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की भरपूर सुविधा उपलब्ध होगी. नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से प्रदेश के कई जिलों की स्थिति बदलने वाली है. भौगोलिक दृष्टि से मध्यप्रदेश बहुत बड़ा है, हम राज्य के अंदर नदियों को जोड़ने के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं.

सीएम अपने कार्यकाल की इन उपलब्धियों को गिनाया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने गरीब व किसान कल्याण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. संबल योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को ₹895 करोड़ से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया. किसानों की सुविधा के लिए देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू की गई.

सरकार के गठन के सात दिनों के अंदर ही हमने इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि ₹224 करोड़ का भुगतान किया. 'नदी जोड़ो अभियान' के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, साथ ही अस्थाई बिजली कनेक्शन वाले किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं. जो व्यक्ति 10 से अधिक गौमाता पालेगा, उसको भी हम अनुदान देंगे.

1. गरीब कल्याण के लिए:-

  • इंदौर के हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
  • संबल 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन. 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण.
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रतिमाह 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 36 लाख से अधिक परिवारों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 8 लाख से अधिक परिवारों का साकार हुआ घर का सपना.
  • स्वामित्व योजना में 24 लाख लोगों को भू-अधिकार पत्र वितरित कर मध्यप्रदेश देश में प्रथम बना.
  • वोकल फॉर लोकल के तहत धनतेरस से देवउठनी ग्यारस तक शिल्पकार और छोटे व्यवसायियों को कर से मुक्त रखा.
  • पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10 से 50 हजार रूपये तक के ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई.

2. किसान कल्याण के लिए:-

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना होगी.
  • रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
  • किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस का भुगतान.
  • सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया.
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है.
  • फसल की बोनी के सही आंकलन के लिये डिजिटल क्राप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
  • राजस्व महाअभियान के दो चरणों में 80 लाख से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया. राजस्व महाअभियान 3.0 शुरू हुआ.

3. युवाओं के लिए:--

  • प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे.
  • राज्य स्तरीय रोज़गार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये का स्व-रोज़गार ऋण वितरित हुआ.
  • सभी शासकीय विभागों में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही. आगामी 5 वर्ष में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
  • गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के उद्देश्य से 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ.
  • विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की अंकसूची एवं उपाधियों को डीजी लॉकर में अपलोड करने की व्यवस्था लागू की गई.

4. महिला सशक्तिकरण के लिए:-

  • शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
  • लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया. रक्षाबंधन पर बहनों को 250-250 रूपये अतिरिक्त राशि नेग के रूप में दी गई.
  • प्रदेश की लगभग 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए वर्ष 2024 में 715 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया.
  • एक लाख से अधिक दीदीयां बनी लखपति बनी हैं.
  • महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए 850 एमएसएमई इकाइयों को 275 करोड़ रुपये का अंतरण.
  • सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में 19 लाख से अधिक बालिकाओं को 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित.
  • आहार अनुदान योजना में विशेष पिछड़ी जनजातीय बहनों के खाते में जनवरी, 2024 से लेकर अब तक 325 करोड़ रुपये की राशि अंतरित.

उद्योग एवं रोजगार से संवरेगा म.प्र. का भविष्य

  • वर्ष 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में किया गया घोषित.
  • अब तक सम्पन्न हुईं 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम से रु. 2.07 लाख करोड़ए मुंबई, बेंगलुरू, कोयम्बटूर, कोलकाता में किये गये रोड-शो कार्यक्रमों में रु. 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश, भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में रुपये 20 हजार करोड़ के निवेश और यू.के. और जर्मनी की यात्रा में रु. 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
  • इन संयुक्त प्रयासों से कुल 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है. इनसे 3 लाख से अधिक रोजगार सृजन होगा.
  • प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र प्रारंभ किये गए.

समृद्ध हो रही संस्कृति

  • श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों (सांदीपनि आश्रम, नारायणा गांव उज्जैन, जानापाव इंदौर एवं अमझेरा धार) को जोड़ कर श्रीकृष्ण पाथेय का होगा निर्माण, श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन को स्वीकृति दी गई.
  • विक्रमोत्सव के अवसर पर विश्व की पहली “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी'' का शुभारंभ कर भारतीय काल गणना परंपरा का साक्षात्कार पूरी दुनिया से कराया गया.
  • 1450 किमी लंबे श्रीराम वन गमन पथ निर्माण का निर्णय लिया गया.
  • प्रत्येक नगरीय निकाय में गीता भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया.
  • गीता जयंती पर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया है.
  • प्रदेश में सभी त्यौहार समाज के साथ मिलकर मनाए गए.
  • शासकीय कैलेण्डर में विक्रम संवत अंकित करना प्रारंभ.

सुशासन के लिये प्रतिबद्ध

  • साइबर तहसील से नामांतरण और बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण प्रारंभ किया गया.
  • संपत्ति की ई-पंजीयन एवं ई-स्टेम्पिंग के माध्यम से रजिस्ट्री हेतु संपदा 2.0 शुरू किया.
  • थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण का कार्य किया गया.
  • जिला, संभाग, तहसील आदि की सीमाओं के पुनः निर्धारण एवं नियुक्तिकरण के लिए एक पृथक प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया गया.
  • भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडर को हटाने का निर्णय.
  • अनियंत्रित एवं अनियमित लाउडस्पीकर और खुले में मांस विक्रय को प्रतिबंधित किया.
  • सबके लिए सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विलय सुशासन और कार्यदक्षता का उदाहरण बना.
  • आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने 30 मेडिकल कॉलेज का संचालन. पीपीपी मोड पर 12 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जल्द प्रांरभ होंगे.
  • उज्जैन को मिली मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात.
  • पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार/दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयरलिफ्ट उपलब्ध कराने के लिए सरकार की संवेदनशील पहल की गई.
  • आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे. 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू.
  • स्वास्थ्य संस्थानों में 46 हजार 491 नये पदों (नियमित/संविदा/आउटसोर्स) के सृजन की स्वीकृति.

गौ-संरक्षण एवं संवर्धन

  • साल 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.
  • दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एमओयू हुआ.
  • 10 से ज्यादा गाय पालने पर सरकार द्वारा अनुदान देने का निर्णय.
  • गौ-वंश के लिए बेहतर आहार हेतु प्रति गौ-वंश मिलने वाली 20 रुपये की राशि बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय.
  • प्रत्येक 50 किमी पर घायल गायों के इलाज के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन का प्रबंध.

टाइगर रिजर्व की संख्या में बढ़ोत्तरी

  • मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट के बाद बना लेपर्ड स्टेट. भारत सरकार की रिपोर्ट अनुसार प्रदेश में 3 हजार 907 तेंदुए हैं, जो कि देश में सबसे अधिक हैं.
  • भोपाल का रातापानी बना प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व.
  • मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान को मिलाकर बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर.
  • माधव नेशनल पार्क भी शीघ्र टाइगर रिजर्व घोषित होगा.

कानून-व्यवस्था

  • वारंट और समन की तामील के लिए ई-तकनीक का उपयोग किया जाएगा. मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य. सायबर डेस्क स्थापित करने का निर्णय.
  • विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस सेवाओं में भर्ती के लिए प्रशिक्षण हेतु जनजातीय बटालियन गठित करने का निर्णय.
  • पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा निर्धारित, प्रतिवर्ष 10 सब इंस्पेक्टर एवं 50 कॉन्सटेबल की नियुक्ति होगी.

सिंचाई का बढ़ता रकबा

  • 1320 करोड़ रुपये की लागत की चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति. सिंगरौली जिले में परियोजना से 32 हजार 125 हेक्टेयर में सिंचाई क्षेत्र विकसित होगा.
  • 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति.

आध्यात्मिक नगरी - अवंतिका सिहंस्थ मेला क्षेत्र नगर विकास योजना

  • सिंहस्थ-2028 की तैयार प्रारंभ, टास्क फोर्स का गठन हुआ.
  • संकल्प पत्र 2023 उज्जैन को ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा.
  • सिंहस्थ 2028 में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से नगर विकास योजना. (लेण्ड पूलिंग योजना) अन्तर्गत स्थाई अधोसंरचना का निर्माण किया जायेगा.
  • सिंहस्थ मेले के दौरान आने वाले अखाड़ों/आश्रमों/श्रद्धालुओं की स्थाई संरचना के माध्यम से आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी.
  • साधु-संतो के लिये हरिद्वार की तरह उज्जैन में स्थायी धार्मिक नगरी एवं आश्रम बनाए जाएंगे.
  • मां-क्षिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प पूरा करने के लिये 599 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का काम शुरू हुआ. सिंहस्थ में श्रद्धालु क्षिप्रा के जल से ही स्नान करेंगे.
  • उज्जैन में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये बड़े पैमाने पर क्षिप्रा नदी के दोनों ओर घाट निर्माण, शहर के चारों ओर सड़क परियोजनाओं में काम शुरू किया गया है.

पर्यटन को नये आयाम

  • ‘‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा'' का शुभारंभ. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, सिंगरौली, उज्जैन एवं खजुराहो के मध्य संचालनशुरू हुआ.
  • अशोकनगर के चंदेरी के प्राणपुर ग्राम में 7 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश के पहले ‘‘क्राफ्ट हैण्डलूम टूरिज्म विलेज'' का शुभारंभ. साथ ही प्रदेश में होम-स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है.
  • पर्यटन क्षेत्र ने प्रस्तुत किया महिला सशक्तिकरण का उदाहरण. पचमढ़ी के अमलतास होटल का रसोइये से लेकर स्वागतकर्ता एवं समस्त स्टाफ तक, महिलाओं द्वारा संचालन.

अधोसंरचना विकास

  • 18 हजार 36 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना को स्वीकृति, 309 किमी लंबी रेल लाइन पर 30 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे इससे प्रदेश के जनजातीय बहुल आकांक्षी जिला बड़वानी, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित निकटवर्ती जिले लाभान्वित होंगे.
  • भारत सरकार द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत.
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8,565 ग्राम 19,378 किलोमीटर लंबी सड़कों से बारहमासी मार्ग से जुड़े.
  • 14440 करोड़ रुपये की लागत से भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो रेल निर्माणाधीन.
  • विंध्य क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात. मध्यप्रदेश का छठा एयरपोर्ट, रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ.
  • ग्वालियर में देश में सबसे कम समय में बनकर तैयार हुए, मध्यप्रदेश के सबसे बड़े राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ.

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. प्रदेश में शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए सभी 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्रारंभ किए गए हैं. डेयरी उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए तकनीकी कोर्स जबलपुर विश्वविद्यालय के बाद अन्य विश्वविद्यालयों में भी शुरू किए जाएंगे. विगत एक साल के अंदर देश में सबसे ज्यादा उज्जैन में धर्मिक पर्यटकों का आना हुआ है. किसानों की सुविधा के लिए देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू की गई.

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

यह भी पढ़ें : महाकाल की नगरी को CM मोहन ने दी सौगात, कहा- फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से...

यह भी पढ़ें : Selena Gomez Engagement : करोड़ों का टूटा दिल... सेलेना ने बेनी से की सगाई, शेयर की रिंग की Pics

यह भी पढ़ें : NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close