विज्ञापन

Selena Gomez Engagement : करोड़ों का टूटा दिल... सेलेना ने बेनी से की सगाई, शेयर की रिंग की Pics

Selena Gomez Engaged: सिंगर सेलेना गोमेज ने फैंस के साथ बड़ी खबर साझा की है. सेलेना और उनके बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको (Benny Blanco) ने आखिरकार सगाई कर ली है. सिंगर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है.

Selena Gomez Engagement : करोड़ों का टूटा दिल... सेलेना ने बेनी से की सगाई, शेयर की रिंग की Pics

Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: हॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर सेलेना गोमेज ने सगाई कर ली है, इसका खुलासा उनकी इंटाग्राम पोस्ट से भी हो गया है. वहीं अब सेलेना के चाहने वालों का दिल टूट गया है. सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको (Benny Blanco) के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं. इस समय हॉलीवुड सिंगर का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको साल 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सेलेना ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है- हमेशा के लिए अब शुरू.

ऐसे जताई खुशी

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सेलेना ने जो Pic शेयर की हैं, उनमें उन्हें हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में सेलेना किसी पार्क में बैठी हैं और अपने रिंग को बड़े आकर्षक ढंग से निहार रही हैं. अन्य फोटोज में कपल एक दूसरे संग रोमांटिक हो रहे हैं और किस कर रहे हैं. सेलेना ने तस्वीरों को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”फॉरएवर बिगेन्स नाउ.” 

सेलेना गोमेज के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ नजर आ रही है. वह अपनी अंगूठी के साथ अपने चेहरे की ब्यूटीफुल स्माइल भी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, ”बधाई हो प्रिय!! आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हमारे बचपन की क्रश.. फाइनली वो भी शादी करने जा रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह खूबसूरत है!!! ड्रीमी प्रपोजल.. बहुत बहुत बधाई हो, आपके लिए जीवन भर खुशियों की कामना करता हूं!” 

सेलेना के लिए टेलर स्विफ्ट ने लिखा कि वो शादी में फ्लावर गर्ल होंगी, जोकि दुल्हन के साथ-साथ होती है. वहीं जेनिफर एनिस्टन से लेकर कार्डी बी तक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सेलेना के मंगेतर बेनी अमेरिकन रेकॉर्ड प्रोड्यूसर, सॉन्ग राइटर और ऑथर हैं. दोनों जून 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस ने काटा कान, टॉकीज में पुष्पा 2 देखकर ऐसे खूंखार बना शख्स, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें : Weather News : ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए

यह भी पढ़ें : Good News: गेहूं की कीमतों में आएगी कमी, केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close