One Year of Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार (MP Government) के गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक जनकल्याण अभियान और 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश के मंत्री अपने प्रभार और गृह जिलों में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. जिलों में लगने वाले शिविरों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं मंत्रीगण द्वारा सुनिश्चित की जाएं. सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व की गतिविधियों से जुड़ेंगे. सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मंगलवार को नई दिल्ली में भेंट हुई.
𝟏𝟏 दिसंबर से 𝟐𝟔 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक प्रदेश में #जनकल्याण_पर्व और #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान चलाया जाएगा।
— Panchayat and Rural Development Department, MP (@minprdd) December 10, 2024
इस अभियान के तहत शासन की योजनाएं हर #गाँव और हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाएंगी,ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।
~मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव@DrMohanYadav51@prahladspatel pic.twitter.com/8VqgPKKQqy
पीएम मोदी को इन प्रोग्राम्स के लिए दिया न्योता
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया गया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी 24 फरवरी 2025 को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने की सहमति दी है. प्रधानमंत्री मोदी को मध्यप्रदेश में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी आमंत्रित किया गया है. इसके लिए भी वे अपने कार्यक्रम निर्धारित कर आगे जानकारी देंगे.
जन-जन का कल्याण
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 11, 2024
यही है मध्यप्रदेश सरकार का प्रण
आज 'जनकल्याण पर्व' एवं 'मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान' का शुभारंभ@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #जनकल्याण_पर्व #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान pic.twitter.com/FtjMZNtgtP
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को मंत्रालय में राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में जनकल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल के लिए मध्यप्रदेश की सराहना की है. इन परियोजनाओं के भूमि-पूजन कार्यक्रमों के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है.
12 माह...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 10, 2024
मध्यप्रदेश का विकास और जनता का कल्याण; यही मेरे जीवन का ध्येय है। इसी संकल्प की सिद्धि के लिए कर्मपथ पर अविराम गतिमान हूं।
मुझे विश्वास है कि हम सबके प्रयास से अपना मध्यप्रदेश; खुशहाल, समृद्ध और स्वर्णिम प्रदेश बनेगा। pic.twitter.com/StcaY999M8
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नर्मदापुरम में हाल ही में संपन्न रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सफल रहा, जिसमें 31 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. साथ ही लगभग 40 हजार व्यक्तियों को रोजगार की संभावना भी सरकार होगी. प्रदेश में शहडोल में अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की जा रही है.
हर वर्ग के कल्याण का संकल्प...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 9, 2024
मध्यप्रदेश में 11 से 26 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा
"जनकल्याण पर्व"
💠 34 हितग्राही मूलक एवं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के तहत हितग्राही होंगे लाभान्वित@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #जनकल्याण_पर्व #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान pic.twitter.com/TmbYLARWl3
मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन-कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है. इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जायेगी, जिसे मुख्यमंत्री, कलेक्टर एवं विभाग के अधिकारी भी देख सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिये संचालित राजस्व महाअभियान-3 की अवधि 26 जनवरी, 2025 तक के लिये बढ़ाई जाये.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अभियान अवधि में शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजित शिविरों का माहौल और उनमें दी जाने वाली सुविधाओं को इस प्रकार से प्रचारित करें कि नागरिक स्वयं अपनी इच्छा से शिविर में आयें.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन-कल्याण अभियान के लिये समय-सीमा में अधिकारी-कर्मचारियों के सम्पर्क दल के गठन और योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये. अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविरों का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित-प्रसारित भी किया जाये. शिविरों की मॉनीटरिंग के लिये नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जाये.
डबल इंजन सरकार
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 10, 2024
विकास हो रहा लगातार
"जनकल्याण पर्व"
💠 प्रदेश में वंचित होंगे लोक हितकारी योजनाओं से लाभान्वित, विभिन्न विकास कार्यों की मिलेगी सौगात...@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #जनकल्याण_पर्व #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान pic.twitter.com/HFRPC5rYGf
जन-कल्याण पर्व
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक मनाये जाने वाले मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व में विभिन्न विकास गतिविधियाँ होंगी. पर्व का शुभारंभ 11 दिसम्बर को भोपाल में लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण से किया जायेगा. साथ गीता जयंती पर वृहद गीता का पाठ होगा. पर्व अवधि में अलीराजपुर की सांडवा माईक्रो सिंचाई योजना का भूमि-पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी, भोपाल, सीहोर एवं रायसेन से युवाओं की रातापानी अभयारण्य के निकट बाइक रैली, अक्षयपात्र कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार किट का वितरण, ग्वालियर में तानसेन समारोह अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण और महाराजा जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण होगा. जबलपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण, उमरिया गाँव में गौशाला का भूमि-पूजन, वृहद युवा संवाद (स्व-रोजगार, रोजगार केन्द्रित कार्यक्रम), पुलिस बैण्ड द्वारा प्रस्तुतिकरण, वन मेले का शुभारंभ, पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ, साधु-संतों के साथ संवाद, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी इंदौर में दीक्षांत समारोह, खण्डवा-ओंकारेश्वर में सोलर पार्क का लोकार्पण, उज्जैन में आईटी पार्क का भूमि-पूजन, भोपाल में खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाीा का वितरण, सागर में तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, चिंतन शिविर का आयोजन, नर्मदापुरम (पचमढ़ी) में राजा भभूत सिंह स्मृति में केबिनेट बैठक और भोपाल (रविन्द्र भवन) में छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 13 दिसम्बर को मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया जायेगा. भोपाल, सीहोर एवं रायसेन से युवाओं की रातापानी अभयारण से लेकर नगर के गोलजोड़ तक बाइक रैली आयोजित की जायेगी. राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के पिछले एक वर्ष में जन-हितकारी कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लगाई जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2025 में आयोजित होने जा रहे इंडस्ट्रीज कान्क्लेव के "लोगो" का अनावरण एवं थीम लांच की जायेगी. मध्यप्रदेश पुलिस के बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन इस दिन करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है
यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट
यह भी पढ़ें : Bank Scam: घोटालेबाजों पर गिरी गाज, बैंक मैनेजर सहित इतने कर्मचारी सस्पेंड, करोड़ों रुपए का किया था हेरफेर
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...