विज्ञापन

महाकाल की नगरी को CM मोहन ने दी सौगात, कहा- फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से...

Ujjain News: सीएम मोहन यादव ने आज 'जन कल्याण पर्व' अंतर्गत उज्जैन में फ्रीगंज ओवरब्रिज का भूमिपूजन कर रहवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जन-जन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 11 दिसंबर से प्रारंभ यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक ऐसे ही अनवरत चलेगा. प्रदेश के किसान, युवा, महिला एवं गरीब के सशक्तिकरण से ही विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प साकार होगा.

महाकाल की नगरी को CM मोहन ने दी सौगात, कहा- फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से...

Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उज्जैन में गुरूवार 12 दिसंबर को सुबह होमगार्ड मैदान में आयोजित योग शिविर में भाग लिया योग किया. यहां उन्होंने कहा कि योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं. उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में 'जन कल्याण पर्व' अंतर्गत फ्रीगंज ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया गया. सीएम ने कहा उज्जैन में बनने वाले फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से यात्री सुविधाएं और बेहतर होंगी. इसके अलावा सीएम ने आज कलेक्ट्रेट परिसर, उज्जैन में वर्चुअल माध्यम से उज्जैन दक्षिण विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सरपंचों के साथ चर्चा कर विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला, किसान, युवा एवं गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में "जनकल्याण पर्व" मनाया जा रहा है, जो हमारे अंत्योदय के संकल्प को साकार करेगा.

विगत एक साल में लगातार विकास : CM

सीएम मोहन यादव ने योग शिविर में स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य डॉ स्वामी परमार्थ देव महाराज के साथ योग किया और कहा कि रामदेव बाबा ने देश में ही नहीं विदेश तक योग का परचम लहराया है. योग संयोग से नहीं मनोयोग से होता है. यह भगवान श्री महाकाल की नगरी ओर श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है. इसलिए यहां के निवासी भाग्यशाली है.

इस मौके पर होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने सीएम से सिंहस्थ 2028 को देखते हुए होमगार्ड के लिए नवीन स्थान ओर होमगार्ड में नवीन भर्ती कि मांग की, सीएम यादव ने होमगार्ड की लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

वहीं सीएम यादव ने बहु प्रतिक्षित फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया. यह ब्रिज चामुंडा चौराहे से फ्रीगंज को जोड़ेगा. इसकी लागत 91.76 करोड़ रुपए होगी. यह 21.40 मीटर चौड़ा एवं 633 मीटर लंबा होगा. यातायात के लिए 9-9 मीटर चौड़े कैरेज वे होंगे, इसी के साथ 1.5-1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ एवं डिवाइडर 0.4 मीटर का होगा. उन्होंने प्रस्तावित नए रेलवे ओवरब्रिज के लेआउट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

यह भी पढ़ें : Bhind: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने DGP को लिखा पत्र, TI के खिलाफ लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : Selena Gomez Engagement : करोड़ों का टूटा दिल... सेलेना ने बेनी से की सगाई, शेयर की रिंग की Pics

यह भी पढ़ें : NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close